Ranchi: कोर्ट फीस विधेयक के विरोध में न्यायिक कार्य से दूर रहने के फैसले के खिलाफ जाकर न्यायिक कार्य में शामिल होने वाले वकीलों पर काउंसिल कार्रवाई करेगा. काउंसिल ने सभी जिला बार संघों को पत्र जारी कर आंदोलन में शामिल वकीलों को काउंसिल के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की है. इसे पढ़ें- चंदवा">https://lagatar.in/candwa-alaudia-village-which-received-the-presidents-award-for-nirmal-gram-is-full-of-problems/">चंदवा
: निर्मल ग्राम का राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाला अलौदिया गांव में समस्याओं की भरमार काउंसिल के पत्र के बाद अब यह अंदेशा जताया जा रहा है कि 6 जनवरी को न्यायिक कार्रवाही में शामिल होने वाले वकीलों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग मामलों में हाईकोर्ट में कुल 300 वकीलों ने आज अदालत की कार्यवाही में हिस्सा लिया. इन वकीलों में सरकारी वकीलों के अलावा प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले वकील भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- 3">https://lagatar.in/stayed-with-the-mother-of-3-children-after-separating-her-from-her-husband-then-left-accused-inspector-suspended/">3
बच्चों की मां को पति से अलग करवाकर साथ रहा, फिर छोड़ा, आरोपी दारोगा सस्पेंड बता दें कि कोर्ट फीस और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट समेत अन्य मुद्दों को लेकर काउंसिल ने राज्यव्यापी न्यायिक कार्य बहिष्कार का एलान किया है. यह कार्य बहिष्कार कल यानी शनिवार को भी जारी रहेगा. [wpse_comments_template]
एक्शन मोड में काउंसिल: निर्देश के बाद भी न्यायिक कार्य में शामिल वकीलों पर होगी कार्रवाई

Leave a Comment