Search

एक्शन मोड में काउंसिल, RDBA कमिटी की सदस्य ज्योति के आरोपों पर बबलू सिंह और श्रेया से मांगा पक्ष

Ranchi : रांची सिविल कोर्ट के वकीलों के बीच चल रहे विवाद पर अब काउंसिल ने संज्ञान लिया है. रांची डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (RDBA) की कमिटी की ही एक महिला सदस्य ज्योति आनंद द्वारा बबलू सिंह पर उनके साथ अभद्रता करने और धमकी देने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद अब काउंसिल ने बबलू सिंह को पक्ष रखने का निर्देश दिया है. अब पूरे प्रकरण पर अधिवक्ता बबलू सिंह और अधिवक्ता श्रेया कुमारी को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के समक्ष पक्ष रखना है. रांची सिविल कोर्ट के वकीलों की लड़ाई अब झारखंड स्टेट बार काउंसिल तक पहुंच चुकी है.

ज्योति ने बबलू सिंह के खिलाफ काउंसिल को पत्र लिखा था

बता दें कि रांची जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता ज्योति ने बबलू सिंह के रवैये के खिलाफ काउंसिल को 17 अप्रैल को पत्र लिखा था. लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि रांची जिला बार संघ के कार्यकारिणी सदस्य बबलू सिंह और उनकी महिला मित्र अधिवक्ता श्रेया कुमार ने ज्योति के साथ गाली- गलौज की. ज्योति के मुताबिक वे इनरोलमेंट कमिटी के कार्य का निष्पादन कर रही थी. इसी बीच कार्यकारिणी समिति के सदस्य बबलू सिंह कुछ अधिवक्ताओं की पैरवी लेकर आये और उनका काम पहले करने के लिए दबाव बनांने लगे. मैंने इससे इनकार किया तो उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की और मुझे धमकी भी दी. ज्योति ने उक्त आरोपों से संबंधित लिखित शिकायत झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष और सचिव को दी थी, जिस पर काउंसिल ने संज्ञान लिया है. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/jharkhand-news-bjp-may-play-bet-on-vaish-kurmi-or-minority-candidate-in-rajya-sabha-elections/">राज्यसभा

चुनाव में वैश्य, कुर्मी या अल्पसंख्यक उम्मीदवार पर दांव खेल सकती है बीजेपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp