ज्योति ने बबलू सिंह के खिलाफ काउंसिल को पत्र लिखा था
बता दें कि रांची जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता ज्योति ने बबलू सिंह के रवैये के खिलाफ काउंसिल को 17 अप्रैल को पत्र लिखा था. लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि रांची जिला बार संघ के कार्यकारिणी सदस्य बबलू सिंह और उनकी महिला मित्र अधिवक्ता श्रेया कुमार ने ज्योति के साथ गाली- गलौज की. ज्योति के मुताबिक वे इनरोलमेंट कमिटी के कार्य का निष्पादन कर रही थी. इसी बीच कार्यकारिणी समिति के सदस्य बबलू सिंह कुछ अधिवक्ताओं की पैरवी लेकर आये और उनका काम पहले करने के लिए दबाव बनांने लगे. मैंने इससे इनकार किया तो उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की और मुझे धमकी भी दी. ज्योति ने उक्त आरोपों से संबंधित लिखित शिकायत झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष और सचिव को दी थी, जिस पर काउंसिल ने संज्ञान लिया है. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/jharkhand-news-bjp-may-play-bet-on-vaish-kurmi-or-minority-candidate-in-rajya-sabha-elections/">राज्यसभाचुनाव में वैश्य, कुर्मी या अल्पसंख्यक उम्मीदवार पर दांव खेल सकती है बीजेपी [wpse_comments_template]

Leave a Comment