Search

ट्विन टॉवर गिराने का काउंटडाउन शुरू, 2.30 बजे हो जायेगा ध्वस्त, तैयारी पूरी

New Delhi : नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर को गिराये जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ट्विन टावर को आज यानी 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे ढहाया जायेगा. टॉवर को ध्वस्त करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के करीब 5,000 निवासियों को हटाया गया. वहीं एनजीओ की टीम 200 पालतू जानवरों को हटाने में जुटी है. (पढ़ें, एकतरफा">https://lagatar.in/one-sided-love-case-scorched-girl-dies-in-rims-during-treatment-shahrukh-started-the-fire-by-sprinkling-petrol/">एकतरफा

प्यार मामला : झुलसी युवती की रिम्स में इलाज के दौरान मौत, शाहरूख ने पेट्रोल छिड़ककर लगा दी थी आग)

टॉवर के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

टॉवर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. ताकि किसी तरह का नुकसान ना हो. सुचारू कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगभग 400 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट को डायवर्ट कर दिया है. एहतियात के तौर पर नोएडा एक्सप्रेसवे को विस्फोट से थोड़ी देर पहले बंद किया जायेगा. वहीं आसपास की सड़कों को बंद करने का फैसला किया गया है. पूरे इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इसे भी पढ़ें : सियासी">https://lagatar.in/amidst-the-political-turmoil-the-cm-looked-careless-read-the-big-news-of-the-state-including-governance-crime-education-in-your-favorite-newspaper-shubham-sandesh/">सियासी

हलचल के बीच बेफिक्र दिखे सीएम, शासन-प्रशासन, अपराध, शिक्षा समेत राज्य की बड़ी खबरें पढ़ें…आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में

टॉवर को ढहाने के लिए लगाये गये हैं 3700 किलोग्राम विस्फोटक

बता दें कि पिछले साल 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी परिसर के बीच इस निर्माण को नियमों का उल्लंघन करार दिया था. जिसके बाद इसे ढहाने का काम किया जा रहा है. 32 फ्लोर वाले एपेक्स और 29 मंजिला वाले सियान को गिराने के लिए 3700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-28-aug-upa-shows-solidarity-on-the-pretext-of-picnic-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।28 AUG।।

लोगों को किसी भी टावर के छत पर जाने की मनाही

मुख्य तार को एक बटन से जोड़ दिया गया है. जिसे दूर से ही प्रेस करते ही ब्लास्ट होगा और ट्विन टॉवर 9 से 15 सेकेंड में जमींदोज हो जायेगा. टावरों के ध्वस्तीकरण के समय किसी भी सोसाइटी के टावर की छत पर किसी को भी देखने, फोटो एवं वीडियोग्राफी करने की मनाही है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की तरफ से सोसाइटी के अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं. इसे भी पढ़ें : एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-2022-wind-came-out-in-the-first-match-of-sri-lanka-afghanistan-won-by-8-wickets/">एशिया

कप 2022 : श्रीलंका की पहले ही मैच में निकली हवा, अफगानिस्तान की 8 विकेट से जीत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp