Search

रिलीज से पहले विवादों में फिल्म ‘जुग जुग जीयो’, प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर को कोर्ट का नोटिस,जानें पूरा मामला

Ranchi : बॉलीवुड के कलाकार और प्रोड्यूसर अक्सर गलत कामों के लिए भी चर्चा में रहते हैं. ताजा मामला नयी फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ से जुड़ा हुआ है. रांची के विशाल सिंह ने फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ की पूरी कहानी को चोरी का बताया है. उनकी कहानी की चोरी कर फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ बनाये जाने का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. याचिका करने वाले विशाल सिंह के मुताबिक वर्ष 2020 में ही उन्होंने पूरी कहानी को बन्नी रानी के नाम से रजिस्टर कराया था. विशाल सिंह ने कामर्शियल कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. इस मामले में कोर्ट ने फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. अब इस मामले की सुनवाई 18 जून को होगी.

इनको भी कामर्शियल कोर्ट ने जारी किया नोटिस

याचिका दाखिल होने के बाद कामर्शियल कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर एवं सूबेर मिश्रा के साथ साथ क्रियेटिव हेड (creative head) सोमेन मिश्रा, को-प्रोड्यूसर ( co – producer) viacom18  एवं स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (SWA) को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सौरव अरुण, अधिवक्ता अभय प्रकाश और अधिवक्ता कुमार वैभव पक्ष रख रहे हैं. इसे भी पढ़ें – आईपीएल">https://lagatar.in/15-seasons-of-ipl-2500-crores-to-players-as-salary-mahendra-singh-dhonis-highest-earning-got-164-crores/">आईपीएल

के 15 सीजन, खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में 2,500 करोड़, सर्वाधिक कमाई महेंद्र सिंह धोनी की, मिले 164 करोड़   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp