Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को राजभवन में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, कोलकाता की महावाणिज्य दूत कैथी जाइल्स-डियाज ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच विविध विषयों पर विचार-विमर्श हुआ.
राज्यपाल ने जाइल्स-डियाज का स्वागत करते हुए उन्हें झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विशेषताओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि झारखंड न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध है, बल्कि खनिज संसाधनों की प्रचुरता भी इसे एक संभावनाओं वाला राज्य बनाती है.
राज्यपाल ने बताया कि झारखंड आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत समृद्ध है. राज्य में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैं, जहां इन दिनों श्रावणी मेले के अवसर पर लाखों श्रद्धालु कांवर यात्रा कर जलार्पण कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में ईटखोरी, रजरप्पा, देउड़ी और पारसनाथ जैसे आस्था के केंद्र भी हैं, जो विभिन्न धर्मों के लोगों को आकर्षित करते हैं. इसके अतिरिक्त राज्य के जलप्रपात, पहाड़ और जंगल पर्यटकों को विशेष रूप से लुभाते हैं. भेंट के अंत में राज्यपाल ने अमेरिकी महावाणिज्य दूत को झारखंड की संभावनाओं से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए आमंत्रित किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment