Search

@covid_help_jamshedpur से कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहा छात्रों का समूह

Jamshedpur: जेएच तारापोर स्कूल के पूर्व छात्रों का एक समूह ( उज्ज्वल आनंद, सौभाग्य दास, जूनी दास, शेवता पांडेय ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में एक अकॉउंट @covid_help_jamshedpur के नाम से बनाया है. इस अकॉउंट के माध्यम से जमशेदपुर से जुड़े हर लोगों को पहले इस अकॉउंट से जोड़ा. फिर उनतक कोविड-19 से जुड़ी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी जा रही जानकारी और की जा रही घोषणा को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. लोगों के बीच ये अकॉउंट की लोकप्रियता इस क़दर बढ़ी कि इस अकॉउंट ने सिर्फ 2 हफ़्तों में 2 लाख इम्प्रैशन और 1200 से ज्यादा इसके फॉलोवर हो गए. उसके साथ ही @covid_help_jamshedpur से संपर्क करने वाले क़रीब 1000 से ज़्यादा लोगों को जानकारी एवं 250 से क़रीब लोगों को इन्होंने अपने संपर्क के माध्य्म से मदद उपलब्ध करवाया है. इंस्टाग्राम में जमशेदपुर के जुड़े लोग इनके अकॉउंट से जुड़ी जानकारी को शेयर कर रहे हैं और जिन लोगों को सहायता प्राप्त हो जाती है, तब वे इनका धन्यवाद भी करते हैं.

जरूरी जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं

इनके टीम के मुख्य सदस्य उज्ज्वल आनंद, जो लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं, बताते हैं कि उनकी टीम सेंट्रल गवर्मेंट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य सरकार, राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त और जमशेदपुर से प्रकाशित होने वाले प्रमुख अखबारों से जानकारी जुटा कर इस अकॉउंट में शेयर कर उपलब्ध कराते हैं. लोगों को सही जानकारी उपलब्ध करा कर उनके समय के साथ-साथ लोगों को समय पर इलाज़ मिले, ये प्रयास उनके टीम कर रही है. लोगों को हॉस्पिटल के फोन नंबर, आई.सी.यू बेड्स, ऑक्सीजन बेड्स की उपलब्धता की जानकारी के साथ-साथ जमशेदपुर में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा उपलब्ध की जा रही नि:शुल्क सेवा जैसे भोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर और फ़्री एंबुलेंस की जानकारी के साथ-साथ उनसे संपर्क स्थापित कर जरूरतमंद लोगों से संपर्क करवाया जा रहा है और यह कार्य इनकी टीम 24×7 कर रही है. साथ ही कोविड से रिकवर मरीजों को ट्रैक कर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए उन्हें प्लाज्मा से जुड़ी हर जानकारी से अवगत करा रहे हैं. फेक न्यूज़, नक़ली दवाइयों की जानकारी भी इस अकॉउंट से शेयर कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

उनके टीम का अगला लक्षय ये है कि उनसे जुड़े उनके जो मित्र फाइनल ईयर की मेडिकल पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी सहायता से नि:शुल्क टेलीकॉलिंग की सुविधाओं को प्रारंभ करना है, जिसमें डिप्रेशन, स्वास्थ्य सुविधा, डायट कंसल्टेंसी के साथ एक्सरसाइज से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp