Search

सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की ली शपथ, जगदीप धनखड़ भी रहे मौजूद

Lagatar Desk :  एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोहा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.

 

 

   

सीपी राधाकृष्णन ने बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पूर्व उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था. धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद 9 सितंबर को उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया अलायंस के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को हराया था.

 

सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे. जबकि बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया था कि 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाले. इनमें 752 मत वैध और 15 अवैध थे. प्रथम वरीयता के मतों के लिए आवश्यक बहुमत 377 था. एनडीए को वाईएसआरसीपी के 11 सांसदों का भी साथ मिला.

https://lagatar.in/patna-hc-may-soon-get-a-new-chief-justice-justice-bajanthris-name-recommended   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp