Lagatar Desk : एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोहा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
PHOTO | CP Radhakrishnan (@CPRGuv) takes oath as 15th Vice President of India.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2025
Radhakrishnan won the vice presidential election on Tuesday by bagging 452 votes, while opposition candidate B Sudershan Reddy polled 300 votes.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/HnvAenmXCF
VIDEO | President Droupadi Murmu (@rashtrapatibhvn) arrives at Rashtrapati Bhawan to administer the oath to Vice-President elect CP Radhakrishnan, who will be sworn in as the 15th Vice-President of India.#VicePresident #DroupadiMurmu #CPRadhakrishnan
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2025
(Full video available on… pic.twitter.com/Tvrpk7dPqG
सीपी राधाकृष्णन ने बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पूर्व उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था. धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद 9 सितंबर को उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया अलायंस के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को हराया था.
सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे. जबकि बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया था कि 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाले. इनमें 752 मत वैध और 15 अवैध थे. प्रथम वरीयता के मतों के लिए आवश्यक बहुमत 377 था. एनडीए को वाईएसआरसीपी के 11 सांसदों का भी साथ मिला.
https://lagatar.in/patna-hc-may-soon-get-a-new-chief-justice-justice-bajanthris-name-recommended
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment