Ranchi : भाकपा ने रामगढ़ और हजारीबाग में ग्रामीण विकास प्रमंडल के द्वारा किए जा रहे टेंडर प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया गया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने इस मामले में मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री और चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.कहा है कि रामगढ़ और हजारीबाग में ग्रामीण विकास प्रमंडल की ओर से जो भी काम चल रहा है, उसकी सीबीआई जांच हो. साथ ही टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए सभी तरह के लोगों को काम का बंटवारा करने की भी मांग की है.
ये लगाया है आरोप
9 टेंडर में से 8 एक ही ठेकेदार को: रामगढ़ जिले में ग्रामीण विकास प्रमंडल द्वारा निकाले गए 9 टेंडर में से 8 टेंडर एक ही ठेकेदार विंध्याचल कंस्ट्रक्शन को दिए गए हैं.मनमानी तरीके से टेंडर देना: आरोप है कि कार्यपालक अभियंता अपने चहेते ठेकेदारों को मनमानी तरीके से टेंडर दे रहे हैं.टेंडर प्रक्रिया में देरी: हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड में एक टेंडर प्रक्रिया में साल भर बीत जाने के बावजूद अभी तक टेंडर नहीं खोला गया है.नियमों की अनदेखी: ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है और अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment