Search

लातेहार: भाकपा-माले की उकामाड़ में झारखंड संकल्प यात्रा

Latehar: राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जोहार झारखंड संकल्प यात्रा उकामाड़ पंचायत के मुरु बहेराटांड़ नौखिल क्षेत्र में किया गया. इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में माले जिला सचिव बिरजू राम, जिला कमेटी सदस्य कमलेश सिंह, माले प्रखण्ड नेता सुदामा राम, पूर्व प्रखण्ड सचिव राजेंद्र सिंह, माले प्रखण्ड नेता डाक्टर रमेश कुमार सिंह, मंजू देवी, तेतरी देवी और मनबहाल सिंह शामिल थे. संकल्प यात्रा के दौरान कॉमरेड महेन्द्र सिंह तुम जिन्दा हो, खेतों में खलिहानों में जनता के अरमानों में, भाकपा माले जिन्दाबाद, गरीबों की संघर्ष जिन्दाबाद, भारत का सविधान जिन्दाबाद, बाबा साहब अमर रहे, मोदी शाह मुर्दाबाद, भाजपा सरकार मुर्दाबाद, 16 जनवरी को बरवाडीह चलो, आदि नारा को बुलंद किया गया. कॉमरेड बिरजू राम ने कहा कि शहीदों के सपनों का झारखण्ड बनाने के लिए और सविधान को बचाने के लिए गांव–गांव में संकल्प लेना होगा कि जिन गरीबों के लिए बेहतर झारखण्ड के लिए कॉमरेड महेन्द्र सिंह, नीलांबर पीतांबर व बिरसा मुंडा जैसे हजारों लोग जो कुर्बानी दिए हैं, उनके विचारों को जन–जन तक ले जाना होगा राम ने कहा कि इस देश पर और खास कर झारखण्ड में जो जल, जंगल और जमीन एवं सम्पदा पर जो मोदी राज में पूंजीपतियों की निगाह टिकी है, वे हड़पना चाह रहे हैं उनसे देश और झारखण्ड को बचाना है. लाल झंडे को मजबूत करना है. इसलिए झारखण्ड के वास्ते शहीदों के रास्ते 16 जनवरी को कॉमरेड महेन्द्र सिंह के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाना है. वहीं बिरजू राम ने 16 जनवरी को इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को बरवाडीह पुराना ब्लॉक के प्रांगण में आने की अपील की. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-again-attacked-bjp-said-delhi-has-been-made-the-crime-capital-of-india/">केजरीवाल

फिर भाजपा पर हमलावर हुए, कहा, दिल्ली को भारत की Crime Capital बना दिया…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp