की सिफारिशों को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, 44 जजों के नाम शनिवार तक भेज देंगे
alt="" width="600" height="340" />
अक्षर पटेल की 31 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी
अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और 6 छक्के शामिल थे. उन्होंने 36 गेंदों पर 51 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव के साथ छठे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 91 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. अक्षर ने इस पारी में महज 20 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. उनके टी20 करियर का यह पहला अर्धशतक था, वहीं टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत के लिए भी ऐसा पहली बार हुआ कि 7वें नंबर पर आए किसी बल्लेबाज ने फिफ्टी लगा दी. इससे पहले इस पोजीशन पर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक बार भी पचासा नहीं लगा पाया था. 1. अक्षर पटेल- 65 2. रवींद्र जडेजा- 44 नाबाद 3. दिनेश कार्तिक- 41 नाबाद 4. एमएस धोनी- 38 इसे भी पढ़ें– धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-we-will-give-the-country-an-alternative-to-agriculture-by-fighting-on-policy-issues-prof-dinesh-abrol/">धनबाद: नीतिगत मुद्दों पर संघर्ष कर देश को देंगे कृषि का विकल्प- प्रो. दिनेश एब्रॉल
अक्षर पटेल ने बैटिंग से खेल में डाली जान
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खराब गेंदबाजी के कारण 207 रनों का लक्ष्य मिला था. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहले पांच ओवर में ही महज 34 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 57 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. यहां से जीत भारत के लिए एकदम नामुमकिन नजर आने लगी थी. फिर उस मोड़ से अक्षर ने सूर्या का कुछ इस कदर साथ दिया कि आखिरी गेंद तक मैच पहुंच गया. भारत की उम्मीदें फिर से जाग गई थीं, कि अचानक सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए. आखिर में शिवम मावी ने 15 गेंदों पर 26 रनों की उपयोगी पारी खेलकर उम्मीदों को बरकरार रखा था लेकिन टीम इंडिया यह मुकाबला 16 रनों से हार गई.alt="" width="640" height="360" />

Leave a Comment