Ramgarh : रामगढ एसपी अजय कुमार ने समाहरणालय सभागार में बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग (अपराध गोष्ठी) की. उन्होंने जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारियों को लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन, पुराने मामलों में अभियुक्तों को कोर्ट में समय पर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. कहा कि ज्वेलरी दुकानों, बैंक, अस्पताल, स्कूल व कॉलेजों के आसपास सुरक्षा के दृष्टिकोण से पेट्रोलिंग बढ़ाएं. वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें. साथ ही संपत्तिमूलक अपराध, आर्म्स एक्ट व संगठित अपराध के मामलों में जेल से बाहर आए अभियुक्तों का सत्यापन, सीसीए के तहत निगरानी करने का निर्देश दिया.
एसपी ने थानेदारों को चोरी के मामलों में पुराने अभियुक्तों से पूछताछ, लंबित पॉकेट डिस्पोजल केस में दिसंबर माह के अंत तक आरोप दाखिल करने, रंगदारी, नक्सली, हत्या व महिला से संबंधित अपराधों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही महत्वपूर्ण क्षेत्रों व स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की बात कही.
उन्होंने क्रिसमस व नववर्ष पर आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने, चर्च व पिकनिक स्पॉट के आसपास पेट्रोलिंग समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. बैठक के अंत में एसपी ने पिछले माह की तुलना में तीन या तीन से अधिक मामलों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं व थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment