Search

बिहार में अपराधी बेखौफ, जमुई में बुजुर्ग की हत्या, रोहतास में मजदूर को मारी गोली

Bihar:  बिहार में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिनदहाड़े हत्या और फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

 

ताजा मामला रोहतास और जमुई से सामने आया है, जहां एक ओर 70 वर्षीय बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी ओर एक मजदूर को गोली मार दी गई.

 

जमुई में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या

पहली घटना जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गंगटी विशनपुर गांव में 70 साल के आनंदी मोदी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस निर्मम वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.

 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हत्या के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

 

रोहतास में मजदूर को मारी गोली

वहीं दूसरी घटना रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र की है, जहां कऊपा गांव में रंजीत पासवान नामक मजदूर को गोली मार दी गई. घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

बताया जा रहा है कि रंजीत एक खेत में मजदूरी करता था, जहां से पंपिंग सेट का मोटर चोरी हो गया था. इसी चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने रंजीत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

 

उसने खुद को मिल रही धमकियों को लेकर थाने में शिकायत भी दी थी. लेकिन शिकायत के कुछ ही देर बाद, जब वह थाने से लौट रहा था, तभी उसे गोली मार दी गई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp