Search

राज्य में अपराधियों का तांडव, पुलिस बनी मूकदर्शक : बाबूलाल मरांडी

Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था की विफलता का आरोप लगाया है.

 

उन्होंने कहा कि राजधानी रांची के कटहल मोड़ पर सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी इस बात का प्रमाण है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

 

मरांडी ने कहा कि अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहे हैं, जबकि पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. कारोबारियों पर लगातार हो रहे हमलों से व्यावसायिक समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है. 

 

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि धनबाद, बोकारो, हजारीबाग और जमशेदपुर जैसे शहरों में अपराधियों द्वारा भयादोहन के लिए फायरिंग की घटनाएं आम हो गई हैं. व्यापारी से लेकर डॉक्टर तक धमकियों के शिकार हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि इस अपराध तंत्र में पुलिस और सत्ताधारी तंत्र के लोग भी किसी न किसी रूप में शामिल हैं.

 

मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. कानून-व्यवस्था संभालने के बजाय पुलिस अब वसूली में व्यस्त है, और अपराधियों को कांड करने की खुली छूट मिली हुई है.

 

मरांडी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अब भी होश नहीं संभाला, तो झारखंड में व्यवसाय करना दूभर हो जाएगा और जनता का सरकार से भरोसा पूरी तरह उठ जाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp