Hazaribagh : हजारीबाग और कोडरमा में अपराधियों ने एटीएम मशीन काटकर 16 लाख रुपया की चोरी की है. पहला मामला कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम का है, जहां मंगलवार की देर रात अपराधियों ने एसबीआई एटीएम मशीन से कैश चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं दूसरी घटना हजारीबाग के बरसोत में हुई, जहां कुछ चोरों ने पहले एटीएम का शटर तोड़ा फिर गैस कटर की मदद से लॉक काटकर कैश चोरी कर फरार हो गए.
कोडरमा के थाम एटीएम से 9 लाख 99 हजार 500 रुपये और बरही के बरसौत से 6 लाख 17 हजार रुपये की चोरी की गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें –बजट सत्र : कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सदन में फाड़ा प्रश्न, स्पीकर बोले-आचरण अच्छा नहीं