Ranchi : रांची नगर निगम शहर के तालाबों के सौंदर्यकरण को लेकर करोड़ों खर्च कर रहा है. वहीं बड़ा तालाब में साफ सफाई करने वाले मजदूरों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. यह सभी मजदूरों को रांची नगर निगम ने बड़ा तालाब साफ करने के लिए ही विशेष तौर पर रखा था. बताते चलें कि 2020 में बड़ा तालाब जलकुंभी से भरा पड़ा था. तब हाईकोर्ट ने रांची नगर निगम को फटकार लगाते हुए साफ करने का सख्त निर्देश दिया था. वहां के वार्ड पार्षद एहतेशाम ने बड़ा तालाब को साफ कराने की जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने 9 मजदूरों द्वारा सफाई का काम शुरू करवाया.
6 महीने में साफ करके दिखाया था इन मजदूरों ने
अब्दुल हफीज ने बताया कि हम सभी सफाईकर्मी 15 जून 2020 से लगातार सुबह 7:00 बजे से 2:00 बजे तक साफ सफाई का काम करते हैं. हमने टाइम से पहले जलकुंभी को हटा दिया. हमने रांची नगर निगम से 1 साल का वक्त मांगा था. 6 महीने में ही बड़ा तालाब साफ करके दिखा दिया. अब नगर निगम हमें प्रोत्साहन देने के बजाय हमारा वेतन को ही रोक दिया है. पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से परिवार का भरण पोषण करने में भी कठिनाई आ रही है.
निगम को जल्द वेतन का भुगतान करना चाहिए -वार्ड पार्षद
वार्ड 21 के पार्षद एहतेशाम ने बताया कि अब जब जलकुंभी की सफाई हो चुकी है, तब यह कह कर हटाया जा रहा है कि अब आप लोग काम छोड़ दीजिए. आप लोगों का 1 साल पूरा हो गया है. स्थाई समिति की बैठक में यह मामला आया, तो नगर आयुक्त, मेयर और डिप्टी मेयर द्वारा कहा गया कि इन मजदूरों का बकाया भुगतान भी किया जाएगा और इन्हें एक्सटेंशन देकर रखा भी जाएगा. रांची नगर निगम को जल्द से जल्द सफाई कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – मीडिया, खास कर वेब पोर्टल से हेमंत सोरेन की नाराजगी की वजह यह तो नहीं !
[wpse_comments_template]