Search

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कोडरमा के रहने वाले CRPF जवान सुजीत सिंह शहीद

  • जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में झारखंड का लाल सुजीत सिंह शहीद
  • देश की रक्षा में सुजीत ने अपने प्राण किए न्योछावर

Ranchi : जम्मू-कश्मीर में बुधवार को हुए एक आतंकी हमले में झारखंड का बेटा शहीद हो गया. सुजीत सिंह (27 वर्ष) सीआरपीएफ में तैनात थे और कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर गांव के निवासी थे. 

 

जानकारी के अनुसार, बीती रात जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सिकंदर सिंह के पुत्र सुजीत सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.  इस दुखद सूचना के बाद देवीपुर गांव और मरकच्चो प्रखंड में शोक की लहर है. शहीद जवान के घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

 

शहीद जवान सुजीत सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके पैतृक गांव मरकच्चो लाया जाएगा. स्थानीय प्रशासन शहीद के अंतिम दर्शन और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp