Search

कारोबारी विनय सिंह की पत्नी की तलाश में ACB का दिल्ली में छापा, पुत्र मिला

  • दिल्ली के वसंत विहार स्थित भारत सरकार के अधिकारी के घर में छापेमारी
  • छापेमारी में एसीबी की टीम को मिली डिजिटल डिवाइस व बेनामी संपत्ति की जानकारी
  • विनय सिंह के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ

Vinit Abha Upadhyay/Saurav 

 

Ranchi/Delhi  :  भूमि घोटाले के आरोपी ऑटोमोबाइल कंपनी नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में झारखंड के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम दिल्ली में छापेमारी की. यह छापेमारी भारत सरकार के एक संयुक्त सचिव स्तर के वसंत विहार स्थित आवास में की गई. छापेमारी सुबह के 4.00 बजे की गई. हालांकि स्निग्धा सिंह एसीबी के हाथ नहीं लगी. वह छापेमारी से कुछ देर पहले ही निकल गई. एसीबी के अधिकारी स्निग्धा सिंह के पुत्र सनत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.

 

विनय सिंह के बेटे ने दी कई महत्वपूर्ण जानकारियां

जानकारी के मुताबिक, एसीबी की तकनीकी सेल कई दिनों के स्निग्धा सिंह की डिजिटल निगरानी और लोकेशन ट्रैक कर रही थी. इसी दौरान तकनीकि सेल को स्निग्धा सिंह का लोकेशन दिल्ली के वसंत विहार स्थित भारत सरकार के एक अधिकारी का आवास में मिला. जिसके बाद एक टीम का गठन कर दिल्ली भेजा गया.

 

एसीबी ने स्निग्धा सिंह के बेटे सनत सिंह को हिरासत में ले लिया है. उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. एसीबी के मुताबिक, पूछताछ में सनत सिंह ने विनय चौबे, विनय सिंह और अपनी मां स्निग्धा सिंह की चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी है. 

 

एसीबी को नई संपत्ति की मिली जानकारी

एसीबी की टीम ने जिस घर में छापेमारी की है, वहां से कई डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. तालाशी के दौरान एसीबी की टीम को वसंत विहार में खरीदी गई संपत्तियों के बारे में पता चला है. दिल्ली के वसंत विहार में C-24 संपत्ति खरीदी गई है, जिसका इस्तेमाल बेनामी संपत्ति और गैरकानूनी गतिविधियों को छिपाने के लिए किये जाने की आशंका है.

 

छापेमारी में शामिल अधिकारियों को उम्मीद है कि इस छापेमारी में मिले डिजिटल डिवाइसों से भूमि घोटाले से लेकर मनी लांड्रिंग तक की विस्तृत जानकारी मिल सकती है. इसके अलावा शराब घोटाले की रकम कहां-कहां इंवेस्ट की गई है, इस बारे में पता चल सकता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp