Latehar : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसका शुभारंभ बटालियन के कमांडेंट वेदप्रकाश त्रिपाठी ने तिरंगा दिखा कर किया. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया ने किया. यह तिरंगा यात्रा किनामाड़ के सीआरपीएफ मुख्यालय से प्रारंभ हुआ और गोवा, जालिम, भूसर, कुलगडा व पतरातू गांव होते हुए रिचुघूटा रेलवे स्टेशन पहुंची. इसके बाद लातेहार शहर के थाना चौक व बाईपास होते हुए पुनः किनामाड़ कैंप पहुंची. तिरंगा यात्रा में बज रहे देशभक्ति गीत और वाहन के पीछे-पीछे तिरंगा को शान से लहराते अधिकारियों एवं जवानों का जोश और जुनून देखते बन रहा था. इस तिरंगा यात्रा ने आम आदमी के दिलों में भी देशभक्ति की भावना पैदा कर दी. लोग उन्हें सैल्यूट करते दिखायी पड़े. सीआरपीएफ अधिकारी व जवानों ने क्षेत्रों में 1500 से अधिक तिरंगा झंडा का वितरण भी किया. तिरंगा यात्रा में कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के अलावा द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया, उप कमांडेंट प्रणव आनंद झा, मुकेश कुमार, चन्द्रशेखर सिंह कुशवाहा, सुबेदार मेजर राजा सिंह तोमर, निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पांडेय, निरीक्षक गोपाल सिंह रावत, निरीक्षक शंकर प्रसाद यादव, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, सिपाही नवीन कुमार दूबे, ओम प्रकाश पांडेय, सदानन्द कश्यप व अविनाश विकास समेत कई जवान मौजूद थे.
214 बटालियन ने बाइक से निकाली तिरंगा यात्रा
लातेहार : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ की 214 बटालियन के तत्वावधान में बाइक से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा डालडा फैक्ट्री कैंप से प्रारंभ होकर नवरंग चौक, रेलवे स्टेशन व डुरूआ ग्राम होते हुए पुन: कैंप पहुंची. इस तिरंगा यात्रा में कमांडेंट केडी जोशी, द्वितीय कमांडेंट अभिनव आनन्द, उप कमांडेंट संदीप शर्मा समेत सीआरपीएफ 214 बटालियन के जवान आदि ने भाग लिया. मौके पर कमांडेंट श्री जोशी ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में तिरंगा झंडे को सामूहिक रूप से घर पर फहराना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें : बेगूसराय में अपराधी बेलगाम, उप मुखिया को गोलियों से भूना, मौत
Leave a Reply