Search

रेल पटरी के दोहरीकरण और बरका अवॉइडिंग स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे सीआरएस

Ramgarh: आज दिन बुधवार को बरका अवॉइडिंग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने सीआरएस और उनकी टीम बरकाकाना पहुंची. बरकाकाना जंक्शन से चार किलोमीटर दूर उरलुंग गांव के पास बरका अवॉइडिंग स्टेशन है. कोलकाता से आए सीआरएस अनंत एम चौधरी ने रांची रोड स्टेशन से भुरकुंडा स्टेशन तक रेल पटरी के दोहरीकरण कार्यो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छोटे छोटे पुल व पुलिया को भी देखा. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/Untitled.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें-रंग">https://lagatar.in/15-of-fourth-semester-students-waived-fees-and-65-exam-fee/124242/">रंग

लाया आंदोलन: बीएड फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का 15% फीस और 65% परीक्षा शुल्क हुआ माफ

मालगाड़ी के सफल परिचालन बाद सवारी गाड़ियां चलेंगी

सीआरएस के निरीक्षण कार्य के दौरान सुरक्षा बलों के जवान चौकस दिखे. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द नवनिर्मित रेलवे स्टेशन से मालगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा. मालगाड़ियों के सफल परिचालन के बाद सवारी गाड़ियों को चलाये जाने की योजना है. सीआरएस अपनी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौपेंगे. जिसके बाद ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी मिल जाएगी. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/Untitled1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें-कैबिनेट">https://lagatar.in/cabinet-meeting-vocational-education-from-class-6-will-increase-the-scope-of-kasturba-gandhi-vidyalaya/124191/">कैबिनेट

की बैठक : कक्षा 6 से व्‍यावसायिक शिक्षा पर होगा जोर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय का दायरा बढ़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp