Search

83 डॉलर से नीचे आया कच्चा तेल, 3 रुपये सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल!

LagatarDesk : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आयी है. क्रूड ऑयल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गयी है. ऑयल">https://oilprice.com/">ऑयल

प्राइस डॉट कॉम के अनुसार, इंटरनेशनल मार्केट में डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 82.90 डॉलर प्रति बैरल हो गयी है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 88.93 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है.

पेट्रोल-डीजल के दाम हो सकते हैं कम

मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में कच्चे तेल के दाम में और गिरावट देखने को मिल सकती है. अगर कच्चे तेल की कीमतों में इसी तरह से गिरावट जारी रही तो भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम में घटा सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पेट्रोल-डीजल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं. इससे महंगे पेट्रोल-डीजल से आम जनता को थोड़ी राहत मिल सकती है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-set-out-on-bharat-jodo-yatra-this-morning-with-118-india-travelers/">राहुल

गांधी आज सुबह 118 भारत यात्रियों के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर निकल पड़े

तीन महीने में 26 फीसदी सस्ता हुआ क्रूड ऑयल

इंटरनेशल मार्केट में क्रूड की कीमतें जून में 125 डॉलर प्रति बैरल के करीब थीं. जो सितंबर के पहले हफ्ते में 92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयी. इस हिसाब से क्रूड ऑयल 26% सस्ता हो चुका है. चीन और यूरोप के कई देशों की अर्थव्‍यवस्‍थाएं दबाव में हैं. ऐसे में आगे भी क्रूड की डिमांड कमजोर रह सकती है. इसे भी पढ़ें : कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-high-court-verdict-special-court-to-consider-allegations-of-corruption-against-bjp-leader-yeddyurappa/">कर्नाटक

हाई कोर्ट का फैसला : भाजपा नेता येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्‍पेशल कोर्ट विचार करे

भारत कच्चे तेल का सबसे बड़ा आयातक

भारत कच्चे तेल का बड़ा आयातक है. यह अपनी जरूरत का 85 फीसदी से ज्यादा कच्चा तेल बाहर से खरीदता है. आयात किये जा रहे कच्चे तेल की कीमत भारत को अमेरिकी डॉलर में चुकानी होती है. ऐसे में कच्चे तेल की घटने से घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम घट सकते हैं. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-541-points-nifty-crossed-17750/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 541 अंक चढ़ा, निफ्टी 17750 के पार

22 मई से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

बता दें कि 22 मई को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये घटाया गया था. तब से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में न कोई कटौती हुई है और न ही इसके दाम बढ़ाये गये हैं. इसे भी पढ़ें : एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-2022-pakistan-and-afghanistan-fans-clashed-threw-up-stadium-chair-video-went-viral/">एशिया

कप 2022 : पाकिस्तान और अफगानिस्तान फैन्स आपस में भिड़े, स्टेडियम की कुर्सी उठकर फेंका, वीडियो वायरल

पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमत

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp