बानो केस : 134 पूर्व नौकरशाहों का सुप्रीम कोर्ट को खुला पत्र, 11 दोषियों को फिर जेल भेजने की गुहार)
फेड रेट और ईरान क्रूड के निर्यात का कच्चे तेल के दाम पर असर
दरअसल अमेरिकी फेड रेट को लेकर दुनिया भर के बाजारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अमेरिकी सरकार महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है. दूसरी तरफ खबर आ रही है कि अमेरिका एक बार फिर से ईरानी क्रूड के निर्यात पर प्रतिबंध लगा सकता है. इसका असर कच्चे तेल पर देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : ट्विन">https://lagatar.in/countdown-for-demolition-of-twin-tower-begins-will-be-demolished-at-2-30-pm-preparations-complete/">ट्विनटॉवर गिराने का काउंटडाउन शुरू, 2.30 बजे हो जायेगा ध्वस्त, तैयारी पूरी
भारत कच्चे तेल का सबसे बड़ा आयातक
कच्चे तेल के दामों में आयी तेजी से भारत की परेशानी बढ़ सकती है. इस उछाल के बाद सरकारी तेल कंपनियों का नुकसान बढ़ने की आशंका है. ऐसे में कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा सकती है. क्योंकि भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी से ज्यादा कच्चा तेल बाहर से खरीदता है. आयात किये जा रहे कच्चे तेल की कीमत भारत को अमेरिकी डॉलर में चुकानी होती है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से ईंधन महंगे होंगे. इसे भी पढ़ें : एकतरफा">https://lagatar.in/one-sided-love-case-scorched-girl-dies-in-rims-during-treatment-shahrukh-started-the-fire-by-sprinkling-petrol/">एकतरफाप्यार मामला : झुलसी युवती की रिम्स में इलाज के दौरान मौत, शाहरूख ने पेट्रोल छिड़ककर लगा दी थी आग
तेल कंपनियों को अप्रैल-जून तिमाही में 18000 करोड़ का नुकसान
बता दें कि हाल ही में कच्चे तेल के दामों में तेजी आयी थी. लेकिन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाये थे. इसकी वजह से कंपनियों को नुकसान हो रहा था. नतीजा यह हुआ कि 2022-23 के अप्रैल से जून तिमाही के दौरान तीनों सरकारी तेल कंपनियों को 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. इसे भी पढ़ें : सियासी">https://lagatar.in/amidst-the-political-turmoil-the-cm-looked-careless-read-the-big-news-of-the-state-including-governance-crime-education-in-your-favorite-newspaper-shubham-sandesh/">सियासीहलचल के बीच बेफिक्र दिखे सीएम, शासन-प्रशासन, अपराध, शिक्षा समेत राज्य की बड़ी खबरें पढ़ें…आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में
मुंबई और कोलकाता में 106 रुपये पहुंची पेट्रोल की कीमत
दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 96.72 और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रही है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपये बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल की कीमत 94.24 रुपये पहुंच गयी है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-union-minister-arjun-munda-attended-dishas-meeting-gave-many-instructions/">चाईबासा: दिशा की बैठक में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, दिए कई निर्देश [wpse_comments_template]

Leave a Comment