Hazaribagh : जिले के बरही में डायन-बिसाही के नाम पर एक विधवा के साथ अमानवीय क्रूरता का मामला सामने आया है. पीड़िता ने रविवार रात बरही थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता द्वारा बरही थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, यह बर्बर घटना 18 जुलाई की रात घटी.
गांव के ही सात लोगों ने पीड़िता के घर में घुसकर उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा. उन पर डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए, आरोपियों ने उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों को ब्लेड से चीरकर खून निकाला और एक कथित कर्मकांड (अनुष्ठान) किया.
पीड़िता ने बताया कि यह बर्बरता का दौर शुक्रवार रात 10 बजे से 19 जुलाई की सुबह लगभग तीन बजे तक चला. इस दौरान आरोपियों ने उससे 20 हजार रुपये भी वसूले. इसके बाद, 19 जुलाई सुबह उसे एक बोलेरो में बिठाकर बिहार के गया स्थित प्रेतशिला ले जाया गया. वहां भी उसके सिर को मुंडवा दिया गया और दोबारा उसके साथ मारपीट की गई.
इस पूरे प्रकरण के बाद, आरोपियों ने 19 जुलाई की रात लगभग 10 बजे पीड़िता को बरही बाजार में छोड़ दिया. इसके बाद पीड़िता रात में अकेले पैदल ही बरही बाजार से अपने घर जरहीया पहुंची. पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर रविवार रात बरही थाने में संबंधित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
Leave a Comment