Search

Crypto Currency की कीमतों में भारी गिरावट, 3.22 फीसदी की कमी के साथ Bitcoin $ 32,592 पर

LagatarDesk : Crypto Currency की कीमतों में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

गिरावाट आ रही है. बुधवार को भी Crypto Currency की कीमतों में गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान Bitcoin की कीमतों में 8 फीसदी गिरकर 34,000 डॉलर हो गया है. 9 जून को 7.30 बजे बजे यह 3.22 फीसदी गिरकर $ 32,592.33 पर आ गयी. वहीं  ईथर और डॉगक्वाइन में भी गिरावट देखने को मिली. ईथेरियम 7 फीसदी लुढ़क कर  2,595 डॉलर हो गया है. वहीं डॉगक्वाइन सहित अन्य Crypto Currency में भी 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी.

Crypto का मार्केट 3.04 फीसदी घटा

बुधवार को वैश्विक Crypto Currency के मार्केट में 3.04 फीसदी की गिरावट आयी है. Crypto Currency का मार्केट घटकर 1.50 लाख करोड़ डॉलर हो गया है. जबकि Crypto का मार्केट स्केल पिछले 24 घंटे में 29.23 फीसदी बढ़कर 132.13 अरब डॉलर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़े : LAC">https://lagatar.in/news-of-chinese-air-force-maneuvers-in-ladakh-india-flew-rafale/85094/">LAC

पर हलचल बढ़ी, लद्दाख में चीनी वायुसेना के युद्धाभ्यास की खबर, भारत ने उड़ाये राफेल

पिछले एक हफ्ते में तेजी से लुढ़का Bitcoin

पिछले एक हफ्ते से ही Bitcoin में बिकवाली देखने को मिली है. पिछले कुछ हफ्ते में ही Bitcoin से 9.42 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो हुआ है. पिछले कुछ महीनों की बात करें तो इसमें अच्‍छी तेजी देखी गयी. 4 जून के बाद से निवेशकों ने बिटकॉइन से कुल 14.1 करोड़ डॉलर निकाला है. वहीं जनवरी से अब तक बिटकॉइन में कुल 4.2 अरब डॉलर का निवेश हुआ है. इसे भी पढ़े :शेयर">https://lagatar.in/good-start-to-the-stock-market-sensex-up-52-points-indusind-bank-top-gainer/85073/">शेयर

बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 52 अंक मजबूत, इंडसइंड बैंक टॉप गेनर

10 सबसे बड़ी Crypto currency के रेट्स

Crypto गिरावट /वृद्धि (%) प्राइस
Bitcoin -2.04 $32,965.27  
Ethereum -0.53 $2,460  
Tether -0.06 $1.00  
Binance Coin -0.07 $341.85  
Carrdano -0.08 $1.51  
Dogecoin -1.97 $0.3186
XRP -0.22  $0.8464  
USD Coin -0.03  $1.0  
Polkadot +0.20  $20.99  
Uniswap +1.94  $22.74  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp