Search

क्रिप्टो मार्केट कैप में 5.03 फीसदी की गिरावट, Solana 8.36 फीसदी फिसला, 7 दिनों में Terra 27.75 फीसदी टूटा

LagatarDesk : ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. कभी यह हरे निशान पर तो कभी लाल निशान पर ट्रेड करता है. मंगलवार को क्रिप्टो मार्केट में बारी गिरावट देखने को मिल रही है. क्रिप्टो का मार्केट कैप में 5.03 फीसदी यानी 98 बिलियन डॉलर की कमी आयी है. जिसके बाद मार्केट कैप घटकर 1.94 ट्रिलियन डॉलर रह गया.

सात दिनों में बिटकॉइन 13.90 फीसदी टूटा

मंगलवार को Bitcoin, Ethereum, Tether, BNB, XRP, Cardano, Solana, Terra, Polkadot, Avalanche, Dogecoin, Shiba Inu समेत अन्य करेंसी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन में 5.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके बाद इसकी कीमत 40142 डॉलर हो गयी है. वहीं सात दिनों में यह 13.90 फीसदी टूटा है. इसे भी पढ़े : तेजप्रताप">https://lagatar.in/tejpratap-yadavs-advice-to-nitish-uncle-there-was-a-lot-of-alcoholism-now-stop-the-tuberose-and-basil-too/">तेजप्रताप

यादव की नीतीश चाचा को सलाह, दारूबंदी बहुत हुई, अब रजनीगंधा-तुलसी भी बंद करायें

5.47 फीसदी टूटकर 3012 डॉलर पर पहुंचा Ethereum

Ethereum की बात करें तो यह 5.47 फीसदी की गिरावट के साथ 3012.46 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में यह 14.45 फीसदी टूटा है. पिछले 24 घंटे में Tether में 0.14 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. इसकी कीमत पिछले कई दिनों से 1 डॉलर पर ही है.

7 दिनों में 14.53 फीसदी फिसला XRP

BNB की बात करें तो यह 2.65 फीसदी की गिरावट के साथ 405.07 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. पिछले 7 दिनों में इसमें 9.42 फीसदी की गिरावट आयी है. बीते 24 घंटे में XRP 4.50 फीसदी टूटा है. इसकी कीमत 0.7078 डॉलर हो गयी है. एक सप्ताह में इसमें 14.53 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े : आसनसोल">https://lagatar.in/news-of-violence-in-asansol-by-election-bjp-candidate-agnimitra-alleges-tmc-people-attacked/">आसनसोल

उपचुनाव में हिंसा की खबर , भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र का आरोप, टीएमसी के लोगों ने उन पर हमला किया

24 घंटे में  Cardano 7.82 फीसदी टूटा

Terra की बात करें तो आज इसमें 5.42 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. जिसके बाद इसकी कीमत 84.14 डॉलर हो गयी है. एक सप्ताह में इसमें 27.75 फीसदी की गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे में Cardano 7.82 फीसदी गिरकर 0.9444 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. सात दिनों में इसमें 22.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

Polkadot 7.33 फीसदी फिसलकर 17.65 डॉलर पर पहुंचा

Solana की बात करें को यह 8.36 फीसदी की गिरावट के साथ 102.03 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. सात दिनों में यह 22.91 फीसदी टूटा है. पिछले 24 घंटे में Polkadot में 7.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके बाद इसकी कीमत 17.65 डॉलर पहुंच गयी है. सात दिनों में यह 21.23 फीसदी फिसला है. इसे भी पढ़े : एलआईसी">https://lagatar.in/exercise-begins-for-lic-ipo-ipo-may-be-launched-by-the-end-of-april/">एलआईसी

आईपीओ को लेकर कवायद शुरू, अप्रैल के अंत तक लॉन्च हो सकता है आईपीओ

24 घंटे में Shiba Inu में 6.12 फीसदी की आयी गिरावट

Avalanche 3.15 फीसदी की गिरावट के साथ 77.20 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 7 दिनों में यह 19.15 फीसदी टूटा है. Dogecoin की बात करें इसमें 5.51 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसकी कीमत 0.1392 डॉलर पर पहुंच गयी है. एक सप्ताह में यह 6.24 फीसदी फिसला है. वहीं पिछले 24 घंटे में Shiba Inu 6.12 फीसदी टूटा है. इसकी कीमत 0.0000229 डॉलर पर पहुंच गयी है. सात दिनों में इसमें 13.50 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े : सिंगर">https://lagatar.in/singer-milind-gaba-will-take-seven-rounds-with-girlfriend-priya-beniwal-on-april-16/">सिंगर

मिलिंद गाबा के घर बजेगी शहनाई, 16 अप्रैल को गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल संग लेंगे सात फेरे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp