Search

क्रिप्टो मार्केट कैप में 4.51 फीसदी का उछाल, Polkadot में 8.67 फीसदी की बढ़त, सात दिनों में Cardano 33.36 फीसदी हुआ मजबूत

LagatarDesk : क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रहा है. आज यानी सोमवार को भी क्रिप्टो के मार्केट में 4.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. मार्केट कैप 99 बिलियन डॉलर बढ़कर 2.20 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं आज क्रिप्टोमार्केट की सभी प्रमुख करेंसी हरे निशान पर ट्रेड कर रही है.

सात दिनों में 13.50 फीसदी उछला Bitcoin

सोमवार को Bitcoin, Ethereum, Tether, BNB, XRP, Avalanche, Cardano, Solana, Polkadot, समेत अन्य करेंसी में बढ़त देखने को मिल रही है. प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 5.02 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 46856 डॉलर पहुंच गयी है. 7 दिनों में इसमें 13.50 फीसदी की मजबूती आयी है. इसे भी पढ़े : सीएम">https://lagatar.in/cm-nitish-kumar-showed-generosity-forgave-the-youth-who-attacked/">सीएम

नीतीश कुमार ने दिखायी दरियादिली, हमले करने वाले युवक को किया माफ

7 दिनों में Ether में 15 फीसदी से ज्यादा की मजबूती

Ethereum की बात करें तो यह 5.26 फीसदी चढ़कर 3301.81 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. 7 दिनों में इसमें 15.39 फीसदी का उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में BNB में 3.66 फीसदी की मजबूती आयी है. इसकी कीमत 430.27 डॉलर पर पहुंच गयी है. एक सप्ताह में इसमें 10.15 फीसदी का उछाल आया है.

24 घंटे में XRP में 3.91 फीसदी की बढ़त

Tether में आज 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 0.9987 डॉलर पर पहुंच गयी है. XRP की बात करें को इसमें 3.91 फीसदी का उछाल नजर आ रहा है. इसकी कीमत 0.8650 डॉलर हो गयी है. 7 दिनों में इसमें 7.25 फीसदी की मजबूती आयी है. इसे भी पढ़े : बैंकिंग">https://lagatar.in/banking-stocks-spoiled-the-mood-of-the-stock-market-sensex-fell-by-321-points-nifty-slipped-below-17500/">बैंकिंग

शेयरों ने बिगाड़ा शेयर बाजार का मूड, सेंसेक्स 321 अंक टूटा, निफ्टी 17500 से नीचे फिसला

Cardano 19.84 फीसदी मजबूत होकर 1.17 डॉलर पर पहुंचा

Cardano की बात करें तो यह 2.40 फीसदी की बढ़त के साथ 1.17 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. सात दिनों में इसमें 33.36 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में Solana 4.92 फीसदी की बढ़त के साथ 106.24 डॉलर पर पहुंच गया है. सात दिनों में इसमें 19.84 फीसदी की मजबूती आयी है.

Polkadot 8.67 फीसदी उछलकर कर रहा कारोबार

Polkadot की बात करें 24 घंटे में यह 8.67 फीसदी उछलकर 22.81 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में इसमें 22.33 फीसदी की मजबूती आयी है. Terra की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसमें 5.78 फीसदी की तेजी आयी है. इसकी कीमत 95.67 डॉलर पर पहुंच गयी है. इसे भी पढ़े : बॉक्स">https://lagatar.in/rrrs-bumper-earnings-at-the-box-office-shock-to-the-makers-of-the-film-leaked-on-telegram/">बॉक्स

ऑफिस पर RRR की बंपर कमाई, टेलीग्राम पर फिल्म लीक होने से मेकर्स को झटका

Dogecoin में 24.64 फीसदी की आयी मजबूती

पिछले 24 घंटे में Avalanche 6.24 फीसदी चढ़कर 91.11 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में इसमें 7.39 फीसदी का उछाल आया है. वहीं Dogecoin की कीमत 5.62 फीसदी की तेजी के साथ 0.1485 डॉलर पर पहुंच गयी है. एक सप्ताह में इसमें 24.64 फीसदी की मजबूती आयी है. Shiba Inu भी 6.60 फीसदी चढ़कर 0.0000264 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में इसमें 13.97 फीसदी का उछाल आया है. इसे भी पढ़े : फिर">https://lagatar.in/petrol-and-diesel-became-expensive-again-in-7-days-the-price-of-petrol-increased-by-rs-4-in-mumbai-petrol-crossed-114/">फिर

महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, 7 दिनों में 4 रुपये बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 114 में पार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp