बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 1466 अंक टूटा, सभी इंडेक्स लाल निशान पर)
क्रिप्टो मार्केट की सभी करेंसीज लाल निशान पर
द क्रिप्टो एप के अनुसार, आज Bitcoin, Ethereum, Tether , XRP , Solana, Terra, Cardano, Avalanche, Polkadot, Polygon, Shiba Inu और Dogecoin सभी लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 38 प्रतिशत है. जबकि इथेरियम का प्रभुत्व 18 फीसदी रह गया है. इसे भी पढ़ें : अंकिता">https://lagatar.in/ankita-murder-case-babulal-marandi-accuses-dsp-noor-mustafa-of-protecting-accused-shahrukh/">अंकिताहत्याकांड : बाबूलाल मरांडी ने डीएसपी नूर मुस्तफा पर आरोपी शाहरुख को बचाने का लगाया आरोप
एक सप्ताह में 8.34 फीसदी टूटा बिटकॉइन
सबसे पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन में आज 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 19812.94 डॉलर पर पहुंच गया है. बीते 7 दिनों में यह 8.34 फीसदी टूटा है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम में आज 2.67 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसकी कीमत घटकर 1499.71 डॉलर पर आ गयी है. एक सप्ताह में यह 10.74 फीसदी टूटा है. इसे भी पढ़ें : देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-house-collapsed-due-to-heavy-rain-three-people-including-8-day-old-child-died-due-to-debris/">देहरादून: भारी बारिश से गिरा मकान, मलबे में दबने से 8 दिन के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत
प्रमुख करेंसी में आज केवल बीएनबी में 0.378 फीसदी की आयी तेजी
मालूम हो कि Tether में हमेशा की तरह आज 0.12 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 1 डॉलर पर आ गयी है. BNB की बात करें को यह 0.378 फीसदी चढ़कर 279.38 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि एक सप्ताह में इसमें 7.89 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़ें : झारखंड,">https://lagatar.in/clouds-will-rain-in-many-states-including-jharkhand-bihar-today-strong-wind-will-blow-with-thunder/">झारखंड,बिहार समेत कई राज्यों में आज बरसेंगे बादल, गरज के साथ चलेगी तेज हवा
7 दिनों में 16.72 फीसदी लुढ़का Solana
Cardano की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसमें 2.93 फीसदी की गिरावट आयी है. इसकी कीमत 0.4337 डॉलर पर पहुंच गयी है. 7 दिनों में यह करेंसी 6.17 फीसदी फिसली है. XRP की बात करें को यह 2.89 फीसदी गिरकर 0.3252 डॉलर पर पहुंच गया है. एक सप्ताह में इसमें 6.31 फीसदी की गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे में Solana 3.35 फीसदी टूटकर 30.43 डॉलर पर पहुंच गया है. 7 दिनों में इसमें 16.72 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़ें : एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-cm-congratulated-on-the-victory-of-team-india-said-this-victory-is-dedicated-to-determination-restraint-and-discipline/">एशियाकप : टीम इंडिया की जीत पर सीएम ने दी बधाई, कहा – यह जीत दृढ़ इच्छाशक्ति, संयम और अनुशासन को समर्पित
सात दिनों में Avalanche 22 फीसदी टूटा
आज Dogecoin 2.48 फीसदी की गिरावट के साथ 0.0620 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में यह 11.02 फीसदी फिसला है. Polkadot की बात करें तो इसमें 1.15 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. यह 6.96 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं सात दिनों में यह 6.70 फीसदी फिसला है. Avalanche आज 9.05 फीसदी फिसलकर 17.99 डॉलर पर पहुंच गयी है. सात दिनों में इसमें 21.99 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-criminals-shot-a-person-in-cheshire-home-road/">रांची: चेशायर होम रोड में अज्ञात अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली, रिम्स में भर्ती [wpse_comments_template]

Leave a Comment