के बड़कागांव में उग्रवादियों ने की पोस्टरबाजी, कहा- ठेकेदार अनुमति लेकर करें काम)
7 दिनों में इथेरियम में 50 फीसदी का उछाल
क्रिप्टो एप के अनुसार, सबसे पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन में आज 6.08 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. इसकी कीमत 23414 डॉलर पर पहुंच गयी है. 7 दिनों में बिटकॉइन में 21 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह स्थिर और धीमी गति से बढ़ रहा था. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की बात करें तो पिछले 24 घंटों में यह 1.89 प्रतिशत बढ़कर 1,568.52 डॉलर पर पहुंच गया है. एक सप्ताह में इसमें 50.45 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि हुई है. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का डॉमिनेंस (Dominance) 42.2% है. तो इथेरियम का 17.9 फीसदी है. इसे भी पढ़ें : Presidential">https://lagatar.in/presidential-election-2022-congress-files-complaint-with-election-commission-against-bjp-leaders-including-draupadi-murmu-karnataka-cm-bommai/">PresidentialElection 2022: कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू, कर्नाटक CM बोम्मई सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई
24 घंटे में Cardano में 9.60 फीसदी की बढ़त
मालूम हो कि Tether में हमेशा की तरह आज 0.24 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. इसकी कीमत घटकर 0.9998 डॉलर पर आ गयी है. BNB की बात करें को आज यह 3.13 फीसदी चढ़कर 268.93 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में इसमें 21.40 फीसदी की मजबूती आयी है. बीते 24 घंटे में Cardano में 9.60 फीसदी की बढ़त आयी है. इसकी कीमत 0.5306 डॉलर पर पहुंच गयी है. 7 दिनों में इस करेंसी में 26.29 फीसदी की तेजी आयी है. इसे भी पढ़ें : करीना">https://lagatar.in/kareena-broke-her-silence-on-the-news-of-pregnancy-said-saif-has-already-contributed-a-lot-to-the-countrys-population/">करीनाने प्रेग्नेंसी की खबर पर तोड़ी चुप्पी, कहा-सैफ ने पहले ही देश की आबादी में दिया है बड़ा योगदान
एक सप्ताह में सोलोना में 38 फीसदी से ज्यादा की बढ़त
XRP की बात करें को यह 4.87 फीसदी की बढ़त के साथ 0.3767 डॉलर पर पहुंच गया है. एक सप्ताह में इसमें 20.55 फीसदी का उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में Solana 3.57 फीसदी चढ़कर 45.36 डॉलर पर पहुंच गया है. 7 दिनों में इसमें 38.23 फीसदी की तेजी आयी है. आज Dogecoin 6.30 फीसदी की बढ़त के साथ 0.0710 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में यह 18.17 फीसदी की तेजी आयी है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-animal-smugglers-crushed-female-inspector-during-vehicle-checking-smugglers-were-coming-from-simdega/">BREAKING: पशु तस्करों ने वाहन चेकिंग के दौरान महिला दरोगा को कुचला, सिमडेगा से आ रहे थे तस्कर
24 घंटे में 8.24 फीसदी उछलकर 25.52 डॉलर पर पहुंच गयी Avalanche की कीमत
Polkadot की बात करें तो इसमें 3.08 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है. यह 7.93 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं सात दिनों में यह 25.53 फीसदी उछला है. Avalanche आज 8.24 फीसदी उछला है. इसकी कीमत 25.52 डॉलर पर पहुंच गयी है. सात दिनों में इसमें 50.51 फीसदी की बढ़त देखी गयी है. इसे भी पढ़ें : रायबरेली">https://lagatar.in/rae-bareli-a-truck-full-of-sand-overturned-on-the-car-five-people-including-two-children-of-the-same-family-died/">रायबरेली: कार पर पलटा बालू लदा ट्रक, एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत
टॉप 20 करेंसीज में 20 फीसदी से अधिक उछाल
इस सप्ताह मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 20 में से कई क्रिप्टोकरेंसीज में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. पॉलिगॉन (Polygon) पिछले सात दिनों में 73.34 फीसदी बढ़ा है. Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के अंदर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में MetaDoctor, SpaceMine और Martin Shkreli Inu शामिल रही हैं. बता दें कि ये वो क्रिप्टोकरेंसीज हैं जिनमें 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम रहती है. MetaDoctor में इसी समय के दौरान 2861.68 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसका बाजार भाव फिलहाल $0.00000122 है. दूसरे नंबर पर है SpaceMine. यह क्रिप्टोकरेंसी ($0.4471 ) एक दिन में 296.90 फीसदी बढ़ गयी है. इसके अलावा Martin Shkreli Inu में 252.52 फीसदी का उछाल आया है और इसका मार्केट प्राइस फिलहाल $0.00001928 है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-718-points-buying-in-all-sectors/">भारीउछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 718 अंकों की तेजी, सभी सेक्टर्स में लिवाली [wpse_comments_template]