New Delhi : लोगों की भलाई और कल्याण हमारा संकल्प है. भारत ने अपनी विविधता को अपनी सबसे बड़ी ताकत में बदल दिया है. पीएम मोदी ने आज गुरुवार को दिल्ली में 28वें CSPOC सम्मेलन का उद्दघाटन करते हुए यह बात कही.
Addressing the Conference of Speakers and Presiding Officers of the Commonwealth.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2026
https://t.co/T3feMVdS62
इस बार सम्मेलन का मुख्य विषय संसदीय लोकतंत्र की प्रभावी डिलीवरी रखा गया है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने भारत की आजादी का जिक्र करते हुए कहा, उस समय दुनिया संदेह जता रही थी कि इतनी विविधताओं वाला देश लोकतंत्र को संभाल पायेगा भी या नहीं, लेकिन आज भारत ने साबित कर दिखाया है कि लोकतांत्रिक संस्थाएं स्थिरता और विकास दोनों की गारंटी हैं.
CSPOC सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का मॉडल जन-कल्याण का मॉडल है. हमारे लिए लोकतंत्र का मतलब सिर्फ वोट डालना नहीं, बल्कि हर सरकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है.
उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में भारत की प्रभावी नीतियों के कारण 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल आये हैं. इस क्र्म में पीएम मोदी ने देश की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया, भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है.
इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत में क्रांति हो गयी है. भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश बन गया है. बताया कि भारत को चौथी बार इस राष्ट्रमंडल सम्मेलन की मेजबानी का गौरव मिला है.
पीएम ने कहा कि संविधान लागू होने के 75 साल के उपलक्ष्य में यह सम्मेलन लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है. इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुनिया भर से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया. उन्होंने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने पर बल दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment