New Delhi : कोलकाता में 8 जनवरी को I-PAC के कार्यालय में हुई ED रेड मामले में आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. जान लें कि ED ने बंगाल पुलिस अधिकारियों पर ममता सरकार की मदद करने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने ED की ओर से दलील देते हुएSC में दावा किया कि CM ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस के सहयोग से जांच के दौरान साक्ष्य चुरा लिये. आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने ईडी के एक अधिकारी का फोन भी छीन लिया
ईडी ने आरोप लगाया है कि रेड के दौरान मुख्यमंत्री खुद वहां पहुंचीं और जांच कर रहे ED अधिकारियों के लैपटॉप सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल फोन जबरन छीन लिये.
ईडी ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार, कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा को तुरंत निलंबित करने और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की गुहार लगाई.
ईडी की तरफ से तुषार मेहता ने दलील दी कि राज्य की मशीनरी का इस्तेमाल केंद्रीय एजेंसियों के कामकाज में बाधा डालने के लिए एक पैटर्न की तरह किया जा रहा है.
सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि हंगामे की वजह से कलकत्ता हाई कोर्ट की सुनवाई स्थगित कर दी गयी थी. TMC और ED के वकीलों की आपस में बहस हो गयी थी.
SG तुषार मेहता ने कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट में हंगामा अचानक शुरू नहीं हुआ था. आरोप लगाया कि TMC के लीगल सेल ने योजना बना कर लोगों को वहां आने के लिए मैसेज भेजे थे.
सॉलिसिटर जनरल ने कहा, TMC की याचिका पर सुनवाई से पहले HC को वहां एंट्री को लेकर एडवाइजरी जारी करनी पड़ी थी. कहा कि ASG को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा था, उनका माइक म्यूट किया जा रहा था.
इस पर कोर्ट ने कहा, माइक तो कोर्ट के कंट्रोल में होता है.ई डी ने आरोप लगाया कि उनकी तरफ से पेश हुएASG को ठीक से बहस करने की इजाज़त नहीं मिली.
ममता बनर्जी की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने अपनी दलील में I-PAC पर ED की रेड पर प्रश्न चिह्न खड़ा करते हुए कहा, एजेंसी दो साल बाद राज्य में क्यों आयी और आसन्न विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वहां रेड डालने क्यों पहुंची.
इस क्रम मे सिब्बल ने कहा, ED द्वारा जो भी किया रहा है, उससे हम परेशान हैं. कपिल सिब्बल ने सफाई देते हुए मौके पर ममता बनर्जी के पहुंचने को लेकर कहा, ED पहले से ही वहां थी. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे आयी और 12:15 बजे वहां से चली गयी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment