Mumbai : महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर निगमों के लिए गुरुवार सुबह 7:30 बजे से मतदान जारी है. खास बात यह है कि करीब 20 साल बाद शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) एक साथ चुनाव लड़ रही हैं, जबकि एनसीपी अकेले मैदान में उतरी है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में नेता, अभिनेता, खिलाड़ी और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं.
दिग्गजों ने निभाया लोकतांत्रिक कर्तव्य
आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने नागपुर के महल स्थित भाऊजी दप्तारी एनएमसी स्कूल में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार चुनने के लिए मतदान जरूरी है और यह हर नागरिक का कर्तव्य है. सही सोच और जनहित को ध्यान में रखते हुए योग्य उम्मीदवार को वोट देना सबसे पहला कर्तव्य होना चाहिए.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | After casting his vote, RSS Chief Dr Mohan Bhagwat says, "In a democratic setup, voting is essential to elect the government, and hence it is the duty of every citizen. With a balanced view and people's welfare in mind, it is our duty to vote for… https://t.co/SKhp6wTrDm pic.twitter.com/V8F6o0roEI
— ANI (@ANI) January 15, 2026
केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे के पी जोग स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि जनता का मजबूत समर्थन दिखाई दे रहा है और यह केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों का परिणाम है. उन्होंने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने भी पुणे में मतदान किया और कहा कि वोट डालना हर नागरिक की प्राथमिक जिम्मेदारी है.
नेताओं ने विकास के नाम पर मांगा समर्थन
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आशीष शेलार ने मतदान के बाद कहा कि बीएमसी चुनाव मुंबई के भविष्य के लिए बेहद अहम है. 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट वाली बीएमसी के जरिए मुंबई को विकसित शहर बनाना लक्ष्य है. उन्होंने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और महायुति की जीत का दावा किया.
भाजपा नेता और पूर्व राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि कई साल बाद हो रहे नगर निगम चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं और लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
राज्यसभा के पूर्व सांसद सुभाष चंद्रा ने कहा कि लोग शिकायत तो करते हैं, लेकिन वोट डालने नहीं आते. अगर वोट नहीं डालते तो शिकायत का भी अधिकार नहीं बनता.
फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों की मौजूदगी
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गांधी शिक्षण भवन में मतदान किया और कहा कि आज मुंबईवासियों के हाथ में रिमोट कंट्रोल है. अगर मुंबई का असली हीरो बनना है, तो घर से निकलकर वोट डालना होगा.
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने कहा कि वोट देने से हमें अपनी बात रखने का अधिकार मिलता है. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मतदान के बाद कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण चुनाव है और सभी को बाहर आकर अपनी राय वोट के जरिए रखनी चाहिए. अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि वोट देना उनके अस्तित्व का हिस्सा है और इसके लिए उन्होंने पुणे से सफर तय किया.
कुछ जगहों पर मतदाता पर्ची को लेकर परेशानी
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के भाई अविनाश गोवारिकर ने बताया कि मतदान केंद्र पर व्यवस्था ठीक है, लेकिन वोटिंग स्लिप न मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है, जिससे मतदान में समय लग रहा है.
धार्मिक स्थलों पर नेताओं की पूजा-अर्चना
मनसे नेता यशवंत किल्लेदार और शिवसेना नेता शायना एनसी ने मतदान से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की. शायना एनसी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट ही जनता की सबसे बड़ी ताकत है और मुंबईवासी विकास के नाम पर वोट देंगे.
आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि संविधान ने हर नागरिक को मतदान का अधिकार दिया है और निर्वाचित प्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें. मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम ने भी सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा कर मुंबई को विकसित और सुरक्षित बनाने की कामना की और लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment