Gumla : गुमला-रांची मुख्य मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह करीब पांच बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा ने पिकअप वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, रांची के रहने वाले कुछ व्यवसायी एक पिकअप वाहन में तिलकुट लोडकर रांची से गुमला की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी भड़गांव के पास पहुंची, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ने उनके पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जब तक राहत कार्य शुरू किया, तब तक पिकअप सवार चारों लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं दो लोग वाहन के मलबे में दबे मिले, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही भरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया जा रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment