New Delhi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET फरवरी 2026 परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. बोर्ड ने एक सार्वजनिक सूचना जारी कर बताया है कि जिन उम्मीदवारों ने CTET के लिए पंजीकरण तो किया था, लेकिन अंतिम रूप से आवेदन सबमिट नहीं कर पाए थे, उन्हें एक बार फिर आवेदन पूरा करने का अवसर दिया जाएगा.
CBSE के अनुसार, CTET के 21वें संस्करण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर 2025 से शुरू होकर 18 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे) तक चली थी. अंतिम तिथि के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने पोर्टल के काम न करने की शिकायत करते हुए आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की थी.
हालांकि, बोर्ड की जांच में पाया गया कि कुल 25,30,581 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया, जिनमें से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अंतिम दो दिनों में आवेदन जमा किए. हेल्पलाइन भी सभी दिनों में सक्रिय रही.
बोर्ड की समीक्षा में यह भी सामने आया कि 1,61,127 पंजीकरण अधूरे रह गए, जिन्हें अंतिम आवेदन में बदला नहीं गया. CTET परीक्षा लगभग एक वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है, इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने सहानुभूतिपूर्ण निर्णय लेते हुए ऐसे अभ्यर्थियों को वन-टाइम सुविधा देने का फैसला किया है.
आवेदन पूरा करने की तिथि
यह सुविधा 27 दिसंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे से 30 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
महत्वपूर्ण निर्देश
* केवल वही उम्मीदवार आवेदन पूरा कर सकते हैं, जिन्होंने पहले पंजीकरण किया था
* इस दौरान नया पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा
* अंतिम सबमिशन के समय उम्मीदवारों को अपनी सभी जानकारियां जांचकर आवश्यक सुधार करने होंगे
* इसके बाद किसी भी प्रकार का सुधार का मौका नहीं मिलेगा
CBSE ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इस अंतिम अवसर का सही उपयोग करें और समय सीमा के भीतर अपना आवेदन पूरा करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment