alt="" width="659" height="508" /> सीटीवीएस विभाग के एचओडी डॉ. विनीत महाजन[/caption] इसे भी पढ़ें- चतरा">https://lagatar.in/police-naxal-encounter-in-chatra-search-operation-continues-in-the-forest-under-the-leadership-of-sp/">चतरा
में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: SP के नेतृत्व में जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी
29 नर्सों की जरूरत, तीन सीनियर नर्सों के भरोसे है विभाग
सीटीवीएस विभाग के एचओडी डॉ. विनीत महाजन ने कहा कि 29 नर्सों की जरूरत है. इसकी मांग भी प्रबंधन से की गई है, लेकिन मात्र तीन सीनियर नर्सों के भरोसे विभाग है. सीनियर नर्सें कागजी काम में उलझी रहती हैं. वे मरीजों को छूना तक मुनासिब नहीं समझती हैं. सामान्य जांच (ब्लड प्रेशर, पल्स और टेम्परेचर) मापने तक के लिए नर्सों को मरीज ढूंढते रह जाते हैं. रिम्स निदेशक को लिखे गए पत्र में एचओडी डॉ. महाजन ने उल्लेख किया है कि कार्डियक आईसीयू के मरीजों को एनेस्थीसिया विभाग का सहयोग नहीं मिल रहा है. साथ ही प्रबंधन द्वारा कंज्यूमेबल की सप्लाई करने वाले वेंडर को समय पर पेमेंट का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से वे सामान सप्लाई करने से इंकार कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- बूढ़ा">https://lagatar.in/the-dgp-campaign-adg-and-ig-reached-the-old-mountain-soldiers-honored/">बूढ़ापहाड़ पर पहुंचे डीजीपी, अभियान एडीजी और आईजी. जवानों को किया सम्मानित [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment