Search

CUJ की छात्राओं ने इन्क्विजिटिव माइंड्स क्विज-2025 में हासिल किया द्वितीय स्थान

Ranchi :  एल. एन. मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना द्वारा आयोजित दो दिवसीय 'इन्क्विजिटिव माइंड्स क्विज-2025' प्रतियोगिता में झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Jharkhand - CUJ) की एमबीए (2024–26 बैच) की छात्राओं आकांक्षा और शालिनी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया.इस उपलब्धि के लिए दोनों छात्राओं को ₹10,000/ का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया. 


यह प्रतियोगिता पूर्वी भारत के प्रतिष्ठित कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के यूजी और पीजी छात्रों के बीच व्यावसायिक ज्ञान की जांच के उद्देश्य से आयोजित की गई थी. प्रमुख प्रतिभागी संस्थानों में एमिटी बिजनेस स्कूल, पटना महिला कॉलेज, इम्पैक्ट कॉलेज, आर्केड बिजनेस स्कूल सहित कई अन्य संस्थान शामिल थे.

 

सीयूजे की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केबी दास ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के सभी संकाय सदस्यों के साथ दोनों छात्राओं को बधाई दी. विभागाध्यक्ष डॉ बटेश्वर सिंह तथा अन्य प्राध्यापकों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर छात्रों की सक्रिय भागीदारी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.छात्राओं ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए विभाग और विश्वविद्यालय के प्रति आभार जताया जिन्होंने उन्हें इस प्रकार के मंचों के लिए निरंतर प्रेरित किया और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp