Search

सीयूजे ने हासिल किया नैक A+ ग्रेड, विश्वविद्यालय में खुशी की लहर

Ranchi : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) को नैक मूल्यांकन में A+ ग्रेड प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय परिसर में खुशी और हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला. इस विशेष अवसर पर कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने विद्यार्थियों, शोधार्थियों, प्राध्यापकों, अधिकारियों तथा शिक्षेत्तर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी के सामूहिक प्रयासों की सराहना की.

 

कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि सीयूजे को A+ ग्रेड मिलना हम सबके संयुक्त एवं अथक प्रयास का परिणाम है. इसमें विद्यार्थियों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा है. अब समय है कि हम प्रधानमंत्री के ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र को अपनाते हुए विश्वविद्यालय को और ऊंचाइयों पर ले जाएं.

 

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बेहतर कार्य को देखते हुए दूसरे फेज का कार्य मंत्रालय द्वारा मंजूर कर दिया गया है, जिससे अगले दो वर्षों में सीयूजे का संपूर्ण विकास संभव होगा. कुलपति ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री, मंत्रालय, यूजीसी तथा सभी सहयोगी संस्थानों के प्रति आभार व्यक्त किया.

 

इस अवसर पर नैक समन्वयन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. के. बी. पंडा, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. आर. के. डे एवं कुलसचिव के. कोसल राव भी उपस्थित रहे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. प्रो. पंडा, प्रो. डे और कुलसचिव ने भी अपने संबोधन में इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और आगे भी उत्कृष्ट कार्य जारी रखने की बात कही.

 

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई, जिसे छात्रों, शोधार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के बीच वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन मधुरागी श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कुमार ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में डॉ. अनुराग लिंडा, प्रो. श्रेया भट्टाचार्जी, प्रो. रत्नेश विश्वकसेन सहित सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp