Ranchi : झारखंड मंत्रालय में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) 2024 बैच के परीक्ष्यमान अधिकारी अंकित सिन्हा, राजकुमार जयराजू और साक्षी जमुआर ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान अधिकारियों ने अपने प्रशिक्षण काल से जुड़े अनुभव मुख्यमंत्री के साथ साझा किए.
मुलाकात के समय झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग के निदेशक अखिलेश कुमार झा और पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) ए. विजया लक्ष्मी भी मौजूद रहीं. विदित हो कि 77वीं आरआर बैच के ये तीनों आईपीएस अधिकारी 23 नवंबर 2025 को झारखंड कैडर में योगदान दे चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment