Ranchi : जेल में बंद सस्पेंशन IAS विनय चौबे के करीबी और रांची के चर्चित व्यवसायी श्रवण जालान के यहां हुई रेड में एसीबी को अलग-अलग कंपनी के दो-तीन मोबाइल फोन और जमीन से संबंधित दस्तावेज के अलावा कुछ डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं.
एजेंसी फिलहाल मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्य को खंगालने में जुटी हुई है. रेड के दौरान श्रवण जालान अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. जब तक रेड चलती रही तब तक वह अपने घर और कार्यालय नहीं आए. इसलिए अब ACB उन्हें नोटिस जारी कर सकती है.
आशंका जताई जा रही है कि एसीबी जल्द ही श्रवण जालान को पूछताछ के लिए समन जारी करेगी. बता दें कि सोमवार सुबह झारखंड एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित व्यवसायी श्रवण जालान के घर और ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर रेड की है. जिस मामले में श्रवण जालान के ठिकानों पर रेड हुई है वह IAS विनय चौबे से जुड़ा हुआ शराब घोटाला केस है.
एसीबी को इस बात की जानकारी मिली है कि विनय चौबे ने अपनी अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्ट किया है.
इससे पहले एसीबी की टीम ने रविवार को विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके साथ ही एजेंसी ने विनय चौबे के करीबी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में बिहार के लखीसराय में भी छापेमारी की थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment