Ranchi : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के जनसंचार विभाग द्वारा आज दूरदर्शन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दूरदर्शन केंद्र रांची के सहायक निदेशक दिवाकर कुमार का व्याख्यान रहा जिन्होंने विकसित भारत के लिए सार्वजनिक प्रसारण विषय पर विस्तार से चर्चा की.
कार्यक्रम की शुरुआत दिवाकर कुमार के पारंपरिक स्वागत के साथ हुई जिसमें उन्हें शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. अपने व्याख्यान में कुमार ने कहा कि दूरदर्शन न केवल देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक प्रसारक है बल्कि यह शिक्षा, कृषि, अनुसंधान, अंतरिक्ष कार्यक्रमों और विभिन्न सरकारी पहलों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में एक सशक्त माध्यम के रूप में कार्य कर रहा है.
उन्होंने हालिया पहलों का उल्लेख करते हुए WAVES OTT प्लेटफॉर्म और WAVES 2025 समिट की जानकारी दी. श्री कुमार ने बताया कि ये पहल भारत को वैश्विक मीडिया और मनोरंजन केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार', पोषण माह और दूरदर्शन की रक्षा बलों के साथ सहभागिता जैसे अभियानों पर भी प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में विभाग के अधिष्ठाता और अध्यक्ष प्रो देवव्रत सिंह ने दूरदर्शन की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए 'हम लोग', 1992 में शुरू हुए पहले निजी चैनल जी टीवी और 'मन की बात' जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों का उल्लेख किया. सहायक प्रोफेसर डॉ अमरेन्द्र कुमार ने दूरदर्शन दिवस के सामाजिक और शैक्षणिक महत्व पर अपने विचार साझा किए.
कार्यक्रम का समापन डॉ अमृत कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. उन्होंने दिवाकर कुमार के विचारों को प्रेरणादायक बताया और विशेष रूप से डॉ सुदर्शन यादव, डॉ राजेश कुमार एवं डॉ रश्मि वर्मा सहित सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया.
Leave a Comment