Ranchi : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के स्पोर्ट्स विंग द्वारा मनातू स्थित सीयूजे ऑडिटोरियम में ‘खेलोत्सव पुरस्कार समारोह 2025’ का भव्य आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस किशोर कौशल उपस्थित थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में एशियन गेम्स पदक विजेता मधुमिता कुमारी, अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर सुजाता भगत, आईपीएस अंजनि झा और महेंद्र सिंह धोनी के कोच चंचल भट्टाचार्य शामिल हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने की. उनके संरक्षण और खेल विभाग प्रभारी डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में 300 से अधिक प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया.
पुरस्कार परिणाम
ओवरऑल चैंपियन (स्कूल श्रेणी) — स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज.
प्रथम उपविजेता — स्कूल ऑफ नेचुरल साइंसेज.
द्वितीय उपविजेता — स्कूल ऑफ एजुकेशन.
स्पोर्ट्स एवं फिटनेस (कर्मचारी श्रेणी)
ओवरऑल चैंपियन — डॉ राजेश कुमार (स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी).
प्रथम उपविजेता — डॉ महिमा कश्यप (स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज) एवं डॉ अजय प्रताप यादव (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज).
द्वितीय उपविजेता — शांति स्वरूप (स्कूल ऑफ नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट) एवं डॉ विजय कुमार यादव (स्कूल ऑफ एजुकेशन).
कुलपति क्षिति भूषण दास ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं और इन्हें अपनाने से अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है.
डॉ राजेश कुमार ने कहा खेल केवल फिटनेस नहीं बल्कि एकता और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं. ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार करते हैं. यह समारोह विश्वविद्यालय में खेल भावना, सौहार्द और उत्साह का प्रतीक बन गया तथा सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ.
Leave a Comment