Search

हाईकोर्ट ने सीवरेज ड्रेनेज पर हो रहे काम की मांगी जानकारी

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में राजधानी रांची की मुख्य सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. मंगलवार की सुनवाई के दौरान रांची नगर निगम की ओर से कोर्ट को यह बताया गया कि रांची में सीवरेज लाइन और ड्रेनेज सिस्टम के लिए 4 जोन में बांटा गया है. जिसमें जोन 1 का काम रांची नगर निगम कर रही है.

 

जबिक राज्य सरकार जोन 2, 3 और 4 की सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम पर काम कर रही है. जोन 1 के तहत रातू रोड, बजरा, पंडरा, कांके रोड, मोराहाबादी, बूटी मोड़ के कुछ हिस्से में सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम का काम पूरा होने के कगार पर है. जिस पर प्रार्थी शुभम कटारुका ने कोर्ट को बताया कि रांची नगर निगम ने जोन 1 के बारे में आधी अधूरी जानकारी दी है. 

 

सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम में पाइप  कहां तक रहेगा, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कहां होगा, सीवरेज के गंदे पानी को कहां गिराया जाएगा इन बातों  का कोई उल्लेख नहीं किया गया है. जिसके बाद कोर्ट ने रांची नगर निगम से जोन 1 के सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम पर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार से जोन 2, 3 और 4 की सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp