Search

रांची : महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Ranchi  : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जीवनगाथा रामायण के रचयिता और आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुई. इस दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

 

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा प्रस्तुत जीवन-दर्शन आज भी समाज को मर्यादा, समर्पण और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी के सिद्धांत भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं और उनके विचार आज भी समाज में प्रासंगिक हैं.

 

सभा में वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन, तप, त्याग और समाज सुधार में उनके योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी ने रामायण के माध्यम से एक आदर्श समाज की परिकल्पना की थी, जहाँ सबके साथ समान व्यवहार हो और प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा से करे.इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, कमाल खान, रंजन पासवान, जोगेंद्र लाल, राजीव राज लाल सहित  पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp