Search

CUJ के शोधकर्ता डॉ दीपेश कुमार BSUSC में सहायक प्राध्यापक पद के लिए चयनित

Ranchi :  झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के पर्यावरण विज्ञान विभाग के पूर्व शोधार्थी डॉ. दीपेश कुमार ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने डॉ. कुमार का चयन सहायक प्राध्यापक के पद के लिए किया है. अब उन्हें बिहार सरकार से संबद्ध विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में नियुक्त किया जाएगा.

 

डॉ दीपेश कुमार ने वर्ष 2019 में पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी की उपाधि विश्वविद्यालय के वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. भास्कर सिंह के निर्देशन में पूरी की थी. उनका शोध कार्य बायो डीजल के क्षेत्र में रहा है एक ऐसा क्षेत्र जिसे भारत सरकार वर्तमान समय में बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित कर रही है.

 

बायोडीजल की आर्थिक और पर्यावरणीय उपयोगिता को अधिक बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए उनके शोध को कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं ने प्रकाशित किया है. साथ ही, बायोडीज़ल की गुणवत्ता सुधार से संबंधित उनकी विकसित तकनीक को “बायोडीजल की ऑक्सीकरण स्थिरता और ठंडे प्रवाह गुणों में सुधार की विधि” शीर्षक से भारतीय पेटेंट भी प्राप्त हो चुका है.

 

इसके पहले भी डॉ कुमार का चयन भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वायु गुणवत्ता आयोग में वैज्ञानिक-बी के पद पर हो चुका है.अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने परिवार, मित्रों, विभाग एवं शिक्षकों को दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने डॉ दीपेश कुमार को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp