Search

CUJ  के राहुल ने चीनी ब्रिज प्रतियोगिता में पाया दूसरा स्थान, अब जाएंगे चीन

Ranchi :  झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के छात्र राहुल पंडित ने देशभर में आयोजित चीनी ब्रिज प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस बड़ी कामयाबी के बाद अब राहुल चीन की 15 दिन की यात्रा पर जाएंगे. जहां वे बीजिंग, शंघाई और शिजियाझुआंग जैसे शहरों में वहां की संस्कृति को जानने और देखने का मौका पाएंगे.

 

Uploaded Image

 

राहुल, सीयूजे के चीनी भाषा विभाग में बीए के दूसरे साल के छात्र हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपनी चीनी भाषा की समझ, आत्मविश्वास और अच्छा प्रदर्शन दिखाकर देशभर के छात्रों में दूसरा स्थान पाया. इस प्रतियोगिता में भारत के कई बड़े विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल हुए थे, जैसे जेएनयू, बीएचयू, एमिटी और सिक्किम विश्वविद्यालय.

 

 

सीयूजे के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने राहुल और पूरे विभाग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह हमारे छात्रों और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है.विभागाध्यक्ष प्रो. रबिंद्रनाथ सरमा और अन्य शिक्षकों ने भी राहुल की तारीफ की और कहा कि यह सफलता पूरे विभाग के लिए गर्व की बात है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp