New Delhi : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का 8-0 से सफाया कर दिया. टेस्ट मैचों में 3-0 से तो टी20 सीरीज में 5-0 से मुकाबलों को अपने नाम किया. अब ऑस्ट्रेलिया अपने घर में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी. प्रोटियाज के खिलाफ आगामी T20I और ODI सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.
कंगारू टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. इनके साथ हीऑलराउंडर मैट शॉर्ट की भी टीम में वापसी हुई है, जबकि विस्फोटक बल्लेबाज मिच ओवेन को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार ODI टीम में शामिल किया गया है. वह दोनों प्रारूपों की टीम में जगह पाने वाले खिलाड़ियों में से हैं और अपने वनडे डेब्यू के करीब हैं.
नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस को साल के अंत में होने वाली व्यस्त घरेलू सीरीज से पहले आराम दिया गया है. उनके साथ ही तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वेस्टइंडीज सीरीज के बाद सीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा, कूपर कॉनॉली और आरोन हार्डी जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर कर दिए गए हैं.
सीनियर्स की अनुपस्थिति में मिशेल मार्श ही अंतरिम कप्तान की भूमिका निभाते रहेंगे. मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा है कि टीम अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है.
Leave a Comment