- देवघर में कांवरियों का फूटा गुस्सा
- टोटो चालकों की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम
Deoghar : देवघर के पालिका बाजार चौक में बुधवार को कांवरियों ने छोटे वाहन चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांवरियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया.
मनमाने भाड़े वसूलने से श्रद्धालु परेशान, ट्रैफिक पर भी असर
कांवरियों का आरोप है कि टोटो का किराया 20 से 50 रुपये तक है. लेकिन वाहन चालकों द्वारा निर्धारित से अधिक किराया वसूला जा रहा है. यही नहीं, टोटो चालक शहर और आस पास के पैसेंजरों को नहीं बैठा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि लोकल यात्री वाजिब भाड़ा देंगे. इन वाहनों की बिना नियंत्रण आवाजाही के कारण मेला क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त हो गई है. श्रद्धालुओं का कहना है कि जिला प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment