Search

क्यूरेस्टा हेल्थ की सराहनीय पहल, लोहरदगा में सफल कंसल्टेंसी हेल्थ कैंप का आयोजन

Lohardaga : क्यूरेस्टा हेल्थ के तत्वावधान में Hindalco Mines Club, लोहरदगा में एक विशेष कंसल्टेंसी हेल्थ कैंप का सफल आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, जिसमें 50 से अधिक परिवारों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया.

 

शिविर में कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. पंकज कुमार, कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. चंदन कुमार यादव, कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. आशीष पाल और कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सोनी ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी. स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया और सभी ने इस पहल की सराहना की.

 

इस अवसर पर डॉ. पवन कुमार एवं हिंडाल्को माइंस क्लब के एचआर हेड चिन्मय दास ने Curesta Health की इस पहल को सराहनीय बताते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. Curesta Health की ओर से इस कंसल्टेंसी हेल्थ कैंप का आयोजन मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव सार्थक मुखर्जी द्वारा किया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp