- इरफान अंसारी ने हिजाब पहनकर आई डॉक्टर को किया सम्मानित
Ranchi : रांची स्थित एनएचएम सभागार में स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा बंपर बहाली एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिसमें 33 मेडिकल ऑफिसर और 33 सीनियर मेडिकल ऑफिसर शामिल है. समारोह का उद्देश्य राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त करना और मानव संसाधन की कमी को दूर करना रहा.

कार्यक्रम के दौरान उस समय विशेष संदेश सामने आया, जब हिजाब पहनकर नियुक्ति लेने पहुंची एक महिला डॉक्टर को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सम्मानपूर्वक सलाम कर नियुक्ति पत्र सौंपा. यह दृश्य संविधान, नारी सम्मान, धार्मिक स्वतंत्रता और समावेशी शासन व्यवस्था का प्रतीक माना गया.

इस अवसर पर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में पहचान पहनावे से नहीं, बल्कि योग्यता से होती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेटियों, माताओं और सभी धर्मों का समान सम्मान करती है तथा सम्मान के साथ सेवा का अवसर देना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड सुशासन, संवेदनशील प्रशासन और भाईचारे का प्रतीक है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल नियुक्ति पत्र वितरण नहीं, बल्कि जनता और सरकार के बीच विश्वास का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि बीते 11 महीनों में झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.
डॉ. अंसारी ने आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अगले तीन वर्षों में सभी मेडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से क्रियाशील होंगे. करीब 10 हजार और नियुक्तियां की जाएंगी.
सभी सिविल सर्जनों को रिक्त पदों की अद्यतन सूची भेजने के निर्देश दिए गए हैं. नए वर्ष के पहले महीने में डॉक्टरों की एक और बड़ी बहाली की जाएगी. अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आवेदन किया है.
उन्होंने बताया कि राज्य में हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर और एडवांस मेडिकल टेक्नोलॉजी विकसित की जा रही है. सात अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब का निर्माण होगा. सभी मेडिकल कॉलेज AI आधारित, रोबोटिक और स्मार्ट हेल्थ सिस्टम से जुड़ेंगे.
सदर और रेफरल अस्पतालों का पूर्ण डिजिटलीकरण किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग और मंत्री आवास में सेंट्रल कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिससे रियल टाइम पेशेंट मॉनिटरिंग और हेल्थ डेटा एनालिसिस संभव होगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड में मेडिको सिटी की स्थापना की जाएगी. JICA के माध्यम से ऋण लेकर सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का निर्माण होगा, जिससे राज्य के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं झारखंड में ही उपलब्ध कराई जाएंगी.
ब्लड और जेनेटिक डिसऑर्डर के इलाज के लिए भी नई पहल की जा रही है. सभी जिलों में ब्लड सेपरेशन यूनिट मशीन के लिए नौ करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.
रांची सदर अस्पताल में सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया और एप्लास्टिक एनीमिया के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट स्थापित की जाएगी. राज्य गठन के 25 वर्षों बाद पहली बार झारखंड में यह सुविधा उपलब्ध होगी.
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि बीमारी डर लाती है और सरकार का काम भरोसा देना, इलाज उपलब्ध कराना और सहारा बनना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार विकास और सम्मान सभी के लिए है.
मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले समय में झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में संस्थागत और अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिलेगा. आधुनिक तकनीक और कुशल मानव संसाधन के साथ स्वास्थ्य सेवाएं नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगी.
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सिद्धार्थ सान्याल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment