Search

CWG 2022: पीवी सिंधु ने भारत को दिलाया 19वां गोल्ड, कनाडाई शटलर मिसेल ली को दी मात

New Delhi : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में एक और गोल्ड आ गया. भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भारत को 19वां गोल्ड दिलाया है. सिंधु ने कनाडाई शटलर मिसेल ली को मात दी और बर्मिंघम में तिरंगा लहरा दिया. उन्होंने पहला गेम 21-15 से जीता. जबकि दूसरे गेम में सिंधु ने 21-13 से जीत दर्ज की. इसी के साथ बैडमिंटन में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला. (पढ़ें, PF">https://lagatar.in/big-cyber-attack-on-pf-website-personal-information-of-28-crore-people-leaked/">PF

की वेबसाइट पर बड़ा साइबर हमला, 28 करोड़ लोगों की निजी जानकारी लीक)

पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर पहुंचा

भारत के खाते में अब तक 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज आ चुके हैं. इससे पहले रविवार यानी 10वें दिन भारत को कुल 15 मेडल मिले थे. 11वें दिन सिंधु को गोल्ड मिलने के बाद भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है. मेडल टैली में 66 गोल्ड, 55 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. वहीं मेजबान इंग्लैंड 55 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरे और कनाडा 22 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि 19 गोल्ड मेडल के साथ न्यूजीलैंड एक पायदान खिसकर पांचवें नंबर पर पहुंच गया. इसे भी पढ़ें : पात्रा">https://lagatar.in/patra-chawl-scam-shock-to-sanjay-raut-judicial-custody-extended-till-august-22/">पात्रा

चॉल घोटाला : संजय राउत को कोर्ट से झटका, न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक बढ़ी

पीवी सिंधु ने गोल्ड जीतने में लिया 48 मिनट का समय

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के लिए पीवी सिंधु को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. गोल्ड मेडल जीतने में पीवी सिंधु ने सिर्फ 48 मिनट का वक्त लिया. इस मैच से पहले पीवी सिंधु और मिशेल ली एक-दूसरे के खिलाफ 10 बार आमने-सामने आये थे.इसमें पीवी सिंधु ने 8 बार मुकाबला जीता था. जबकि दो बार मिशेल ली को जीत मिली थी. अब सिंधु ने 9वीं बार मिशेल को मात दी है. इसे भी पढ़ें : विश्व">https://lagatar.in/many-programs-in-ranchi-on-9th-august-on-world-tribal-day-tribal-festival-will-be-held-in-morhabadi/">विश्व

आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को रांची में कई कार्यक्रम, मोरहाबादी में होगा जनजातीय महोत्सव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp