alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - पंज">https://lagatar.in/harish-rawats-atonement-on-panj-pyare-statement-broom-installed-in-gurdwara-sahib-shoes-cleaned/">पंज
प्यारे बयान पर हरीश रावत का प्रायश्चित, गुरुद्वारा साहिब में लगाई झाड़ू, जूते साफ किये
क्या है सेक्सटोर्शन
सेक्सटोर्शन एक प्रकार का साइबर क्राइम है. जिसमें कई तरह के अपराधी कई तरह के हथकंडे अपना कर लोगों से पैसे की ठगी कर लेते है. आजकल जो प्रचलन में है उसमें लड़कियों के द्वारा वीडियो कॉल कर खुद के कपड़े उतारना, जिससे उत्तेजित होकर पुरुष द्वारा भी उसी तरह का कार्य किया जाना, जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग कर पुरुषों को सोशल मीडिया पर पब्लिश करने की धमकी देकर रुपए की ठगी की जाती है. लोक लाज के कारण लोग शिकायत नहीं करते हैं और साइबर अपराधियों के मांगों को पूरा करते हैं. इसे भी पढ़ें -टाटा">https://lagatar.in/tata-college-finishes-nominations-from-first-merit-list-of-intermediate-arts-and-science-second-list-released/">टाटाकॉलेज में इंटरमीडिएट आर्ट्स व साइंस के पहले मैरिट लिस्ट से नामांकन खत्म, सेकेंड लिस्ट जारी
हजारीबाग पुलिस ने कई साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
हजारीबाग पुलिस ने बीते 28 अगस्त को स्कॉट सर्विस के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप में लड़कियों का फोटोग्राफ भेजकर सेक्स चैट रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने 2 सितंबर को हजारीबाग पुलिस ने स्कोका गिरोह से जुड़े 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया,पुलिस की कार्रवाई में किंगपिन किशोर साव भी पकड़ा गया था. इसे भी पढ़ें -सोनुवा">https://lagatar.in/four-sonuva-workers-injured-in-tempo-overturning-near-kokcho-one-in-critical-condition/">सोनुवाके चार मजदूर कोकचो के पास टेम्पो पलटने से घायल, एक की स्थिति गंभीर
ऑनलाइन वीडियो कॉल ठगी से ऐसे बचें
- सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्ति के फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करें.
- किसी प्रकार की सेक्स चैट की पेशकश की जाती है तो संपर्क तुरंत तोड़ें.
- अंजान नंबर के वीडियो कॉल से बचें.
- अश्लील वीडियो पब्लिश करने की धमकी मिलने पर जल्दीबाजी में नाजायज मांगों को पूरा ना करें, तुरंत साइबर पुलिस को सूचित करें.
- गलती से कॉल रिसीव कर लेते हैं, तो सामने का कैमरा ऑन न करें.
- फेसबुक में आने वाले लाइव चैट के विज्ञापन से बच के रहें.
- जूम मीटिंग एप्प की आइडी सार्वजनिक न करें, एडमिन कैमरा डिसेबल कर दें.
- वाट्सएप्प प्राइवेसी में अपना अकाउंट सिर्फ कॉन्टेक्ट कर के रखें.
बढ़ा सकती है बिल भुगतान का समय!, ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ [wpse_comments_template]
Leave a Comment