Jamshedpur: जमशेदपुर में साइबर ठगों ने एक महीने में करीब 21 लाख रुपये की ठगी की है. 11 लोग साइबर क्रिमिनल्स के शिकार हुए हैं. बिष्टुपुर थाना के साइबर अपराध शाखा में पीड़ितों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. लेकिन आरोपी अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. 22 मई को अपराधियों ने 10 रुपये का रिचार्ज करने का झांसा देकर एक बुजुर्ग के खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये. वहीं 17 मई को एक पैथोलॉजी संचालक को सेना का अधिकारी बनकर अपराधियों ने 75 लाख का चुना लगा दिया. इसी तरह एक व्यक्ति का केवाइसी अपडेट करने के बहाने 4 लाख रुपये अपराधियों ने उड़ा लिये.
कहा, 10 का रिचार्ज कर लो, लिंक खोलते ही डेढ़ लाख रुपये गायब
कदमा के रहने वाले रमेश प्रसाद शुक्ला 22 मई को साइबर अपराधियों ने फोन किया और कहा कि आपका सिम कार्ड जल्द बंद होने वाला है. 10 रुपये का रिचार्ज कर लीजिए. साइबर अपराधियों ने उन्हें एक लिंक भेजा. इस लिंक पर उन्होंने जैसे ही क्लिक किया एक मैसेज फोन पर आया जिसे देखकर उनके होश उड़ गये. इस मैसेज में यह लिखा था कि आपके खाते से डेढ़ लाख रुपये कि निकासी हुई है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/hemant-said-the-vaccine-is-about-to-end-the-public-will-abuse/69898/">हेमंत
ने कहाः वैक्सीन खत्म होने वाला है, गालियां देगी जनता
गूगल-पे पर पासवर्ड डालते ही उड़े 74 हजार रुपये
मानगो के पैथोलॉजी सेंटर संचालक अरविंद कुमार को 17 मई को साइबर अपराधियों ने सेना का अधिकारी बताकर फोन किया. 25 जवानों का रुटीन पैथोलॉजी चेकअप करने की बात कहकर उन्हें गूगल-पे पर एक रिक्वेस्ट भेजा. जैसे ही उन्होंने पासवर्ड डाला बैंक खाते से 74 हजार रुपये कट गये.
केवाइसी अपडेट कराने के बहाने उड़ा लिये 4 लाख रुपये
20 मई को साकची के सुरोजित कुमार गुहा को केवाइसी नहीं कराने पर मोबाइल सिम बंद होने की बात कहकर साइबर ठगों ने क्विक स्पोर्ट एप्प डाउनलोड कराया. इसके बाद 10 रुपये का भुगतान करने को कहते हुए खाते से चार लाख रुपये निकाल लिये.
[wpse_comments_template]